DNA ANALYSIS: बहन की जान बचाने के लिए मौत से खेल गया 6 साल का ये बच्चा
Advertisement

DNA ANALYSIS: बहन की जान बचाने के लिए मौत से खेल गया 6 साल का ये बच्चा

अब 6 साल का ब्रिजर वॉकर पूरी दुनिया के लिए एक सुपर हीरो बन गया है और लोग कह रहे हैं कि अपनों के लिए जान पर खेल जाने का मतलब क्या होता है. ये हमें इस बच्चे से सीखना चाहिए.

DNA ANALYSIS: बहन की जान बचाने के लिए मौत से खेल गया 6 साल का ये बच्चा

नई दिल्ली: आज से कुछ दिनों बाद पूरे देश में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. लेकिन रक्षा बंधन से पहले हमारे पास अमेरिका से एक तस्वीर आई है जो पूरी दुनिया के भाइयों के लिए एक सबक है.

ये तस्वीरें अमेरिका के व्योमिंग राज्य में रहने वाले एक 6 साल के बच्चे की है जिसका नाम है ब्रिजर वॉकर (Bridger Walker). एक तस्वीर में बच्चे का चेहरा सही सलामत दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में उसके चेहरे पर कई टांके हैं. इन दोनों तस्वीरों में ब्रिजर के साथ उसकी छोटी बहन भी है जिसकी उम्र 4 साल है.

fallback

कुछ दिनों पहले ब्रिजर की बहन पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया था. अपनी बहन को खतरे में देखकर ये 6 साल का बच्चा उस कुत्ते और अपनी बहन के बीच में आ गया. इसने अपनी बहन को चोट नहीं पहुंचने दी और उस कुत्ते से भिड़ गया. इस दौरान कुत्ते ने ब्रिजर वॉकर के चेहरे को बुरी तरह नोच दिया. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया और उसके चेहरे पर लगी चोट पर 90 टांके लगाए गए. इस बच्चे के घरवालों के मुताबिक जब उसकी बहन पर ये हमला हुआ तो उसने कहा कि अगर हम में से किसी एक को मरना ही है तो वो अपनी जान देगा.

सुपर हीरो बना 6 साल का बच्चा
अब 6 साल का ब्रिजर वॉकर पूरी दुनिया के लिए एक सुपर हीरो बन गया है और लोग कह रहे हैं कि अपनों के लिए जान पर खेल जाने का मतलब क्या होता है. ये हमें इस बच्चे से सीखना चाहिए.

इस बच्चे की बहादुरी से प्रभावित होकर वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने उसे को ऑनररी चैंपियन घोषित किया है.

ब्रिजर वॉकर की बहादुरी की ये कहानी उसके एक रिश्तेदार ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 11 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके थे.

इतना ही नहीं हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म्स में सुपर हीरोज का किरदार निभाने वाले कई स्टार्स भी इस बच्चे के फैन बन गए हैं. मार्वेल स्टूडियोज की एवेंजर्स सीरीज में कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाने वाले क्रिस इवान्स और थोर का किरदार निभाने वाले क्रिस हाम्सवर्थ ने इंस्टाग्राम पर बच्चे के लिए एक खास संदेश भेजा और कहा कि वो बहुत बहादुर हैं, बहन और माता-पिता के साथ-साथ पूरे अमेरिका को उन पर गर्व है. क्रिस इवान्स ने ब्रिजर के लिए एक असली कैप्टन अमेरिका शील्ड भेजने का भी वादा किया है. 

ब्रिजर की कहानी हमें ये बताती है कि आपकी हिम्मत और बहादुरी आपकी उम्र या आपके शरीर के आकार से तय नहीं होती बल्कि ये आपके हौसलों से तय होती है और हौसलों से टकराकर सारी चुनौतियां चकनाचूर हो जाती हैं.

Trending news