DNA ANALYSIS: भूकंप के बाद अब तुर्की और ग्रीस पर मंडरा रहा इस बात का खतरा
Advertisement
trendingNow1776597

DNA ANALYSIS: भूकंप के बाद अब तुर्की और ग्रीस पर मंडरा रहा इस बात का खतरा

तुर्की (Turkey) में भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 21 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 थी और भूकंप का केंद्र एजियन सागर (Aegean Sea) में था, जो कि तुर्की के समुद्री तट से 17 किलोमीटर दूर है. 

DNA ANALYSIS: भूकंप के बाद अब तुर्की और ग्रीस पर मंडरा रहा इस बात का खतरा

नई दिल्ली: यूरोप के दो देशों तुर्की और ग्रीस (Turkey and Greece) में कल भूकंप (Earthquake) से भारी तबाही हुई है. तुर्की के इजमिर (Izmir) में 20 से ज्यादा ऊंची इमारतें भूकंप के झटके नहीं झेल पाईं और ढह गईं. तुर्की में भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 21 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 थी और भूकंप का केंद्र एजियन सागर (Aegean Sea) में था, जो कि तुर्की के समुद्री तट से 17 किलोमीटर दूर है. 

अब सुनामी (Tsunami) का खतरा
जमीन के नीचे भूकंप के केंद्र की गहराई कम थी, इसलिए भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अब तक यहां 24 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 800 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भूकंप से दहले तुर्की और ग्रीस पर अब सुनामी (Tsunami) का खतरा मंडराने लगा है. इजमिर शहर में इमारतों के ढहने के बाद सड़कों पर मलबे का ढेर जमा हो गया है और यहां मंजर काफी भयावह है. लेकिन मुश्किल ये है कि तुर्की और ग्रीस में तेज भूकंप के बाद अब सुनामी (Tsunami) का खतरा है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. 

इजमिर, तुर्की का तीसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर
भूकंप के बाद एजियन सागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. एजियन सागर, ग्रीस और तुर्की के बीच में है. तुर्की के इजमिर शहर की जानकारी भी आपको दे देते हैं. इस्तांबुल और अंकारा के बाद इजमिर, तुर्की का तीसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है. वर्ष 2019 में इस शहर की जनसंख्या करीब 30 लाख थी. यानी आज इतने लाख लोगों पर तेज भूकंप का खतरा मौजूद था. कई ऐसी भी तस्वीरें आई हैं जिसमें इस शहर के अंदर पानी दिखाई दे रहा है.

ग्रीस में भी सामोस द्वीप में रहने वाले सभी 45,000 नागरिकों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है.

तुर्की का सबसे खास टूरिस्ट स्पॉट
भूकंप से इजमिर शहर में 20 से ज्यादा इमारतें गिर चुकी हैं और राहत-बचाव काम जारी है. कई लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. भूकंप के बड़े झटके इस्तांबुल में भी आए, लेकिन नुकसान को लेकर अभी रिपोर्ट नहीं है. इजमिर, तुर्की का सबसे खास टूरिस्ट स्पॉट है, यहां 1999 में भी भूकंप आया था, जिसमें हजारों जानें गई थीं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news