DNA: कहीं प्लेन की चिप से तो नहीं हुआ खिलवाड़? हादसे के बाद क्यों उठी चर्चा?
Advertisement
trendingNow12799875

DNA: कहीं प्लेन की चिप से तो नहीं हुआ खिलवाड़? हादसे के बाद क्यों उठी चर्चा?

DNA Analysis: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वजह क्या है. ये मानवीय गलती है या तकनीकी गलती है ये जांच का विषय है. लेकिन हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं विमान की चिप की हैकिंग तो नहीं की गई. तो क्या किसी एयरक्राफ्ट के चिप को हैक किया जा सकता है.

DNA: कहीं प्लेन की चिप से तो नहीं हुआ खिलवाड़? हादसे के बाद क्यों उठी चर्चा?

DNA Analysis: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वजह क्या है. ये मानवीय गलती है या तकनीकी गलती है ये जांच का विषय है. लेकिन हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं विमान की चिप की हैकिंग तो नहीं की गई, तो क्या किसी एयरक्राफ्ट के चिप को हैक किया जा सकता है. एयरक्राफ्ट की चिप की हैकिंग पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं हम आपको विस्तार से बताएंगे. लेकिन पहले आपको कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताते हैं कि जिनसे एयरक्राफ्ट के कंप्यूटर सिस्टम को लेकर सवाल उठे थे. 2015 में एयरक्राफ्ट की हैकिंग से जुड़ा एक हैरान करनेवाला केस सामने आया था.

अमेरिका में क्रिस राबर्ट्स नाम के व्यक्ति ने एयरक्राफ्ट के मनोरंजन प्रणाली को हैक कर जेट के इंजन को हैक कर लिया था. रॉबर्ट्स उसी एयरक्राफ्ट में सवार था जिसे उसने हैक किया था. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI की पूछताछ में रॉबर्ट्स ने दावा किया था कि उसने 15 से 20 बार एयरक्राफ्ट्स को हैक किया था. जांच में सामने आया था कि रॉबर्ट्स अपनी सीट के नीचे इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स में छेड़छाड़ करता था. ये इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स विमान के इन फ्लाइट इंटरटेनमेंट से जुड़ा होता है. रॉबर्ट्स वायर के जरिए बॉक्स को अपने कंप्यूटर से जोड़ा था. इसके बाद वो विमान के इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम को हैक कर इंजन को हैक करता था. केस की जांच से जुड़े दस्तावेजों के मुताबिक एक बार रॉबर्ट्स ने विमान के इंजन के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की थी.

एयरक्राफ्ट को हैक करने का दूसरा सनसनीखेज दावा 2017 में सामने आया. तब अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा से जुड़े अधिकारी रॉबर्ट हिकी ने दावा किया कि उनकी टीम ने न्यू जर्सी के अटलांटिक सिटी हवाई अड्डे पर खड़े बोइंग 757 को हैक कर लिया था. हिकी ने दावा किया था कि ये हैकिंग 2016 में हुई थी. हिकी ने एयरपोर्ट रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए एयरक्राफ्ट को हैक किया गया था. हालांकि इस हैकिंग की डिटेल रिपोर्ट कभी सामने नहीं आई. यहां हम आपको ये भी बताना चाहेंगे कि हिकी ने जिस विमान को हैक करने का दावा किया था वो एयरपोर्ट पर खड़ा था.

हिकी ने बोइंग के जिस मॉडल बोइंग 757 को हैक करने का दावा किया था उसका उत्पादन 2004 में बंद कर दिया गया था. हालांकि कई एयरलाइंस में अब भी इस मॉडल का इस्तेमाल होता है. यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि आज के दौर के एयरक्राफ्ट अत्याधुनिक कंप्यूटर सिस्टम से संचालित होते हैं जिन्हें Avionics कहा जाता है. ये सिस्टम विमान की उड़ान, नेविगेशन, इंजन कंट्रोल और ऑटो-पायलट को कंट्रोल करते हैं. Avionics सिस्टम इंटरनेट या पब्लिक नेटवर्क से सीधे नहीं जुड़े होते हैं दावा किया जाता है कि Avionics पब्लिक नेटवर्क से सीधे नहीं जुड़ा होता है इसलिए इसे हैक नहीं किया जा सकता है. इसलिए एक्सपर्ट कहते हैं कि हवा में उड़ते एयरक्राफ्ट को हैक नहीं किया जा सकता है. विशेषज्ञ अपने दावे को इसलिए भी सही बताते है कि क्योंकि अभी तक हवा में किसी एयरक्राफ्ट को हैक करने का कोई पुख्ता केस सामने नहीं आया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;