DNA ANALYSIS: क्या दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण आज अपनी बेटी पर गर्व कर पाएंगे?
एनसीबी (NCB) यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने ड्रग्स लेने के मामले में 4 अभिनेत्रियों को समन भेजा है. इसमें बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है. एनसीबी ने दीपिका को 25 सितंबर को पेश होने को कहा है.
नई दिल्ली: एनसीबी (NCB) यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने ड्रग्स लेने के मामले में 4 अभिनेत्रियों को समन भेजा है. इसमें बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है. एनसीबी ने दीपिका को 25 सितंबर को पेश होने को कहा है.
दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए उनका ड्रग्स के आरोपों से घिरा होना उनका एक नया परिचय है. हो सकता है दीपिका के इस पहलू से उनका परिवार भी परिचित न हो.
प्रकाश पादुकोण पर क्या बीत रही होगी?
दीपिका पादुकोण पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. दीपिका पादुकोण ने इस वर्ष 23 मार्च को एक ट्वीट किया था. 23 मार्च की तारीख दीपिका के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. 40 वर्ष पहले 23 मार्च 1980 को ही उनके पिता प्रकाश पादुकोण ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी.
इस तारीख को याद करते हुए 23 मार्च को दीपिका ने ट्वीट किया था, 'पप्पा, बैडमिंटन और भारतीय स्पोर्ट्स में आपका योगदान बहुत बड़ा है. समर्पण, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और वर्षों की कड़ी मेहनत की प्रेरणा के लिए धन्यवाद. हम आपसे प्यार करते हैं और हमें आप पर गर्व है. आप जैसे हो, वैसा होने के लिए धन्यवाद.'
प्रकाश पादुकोण ने लंदन London के Wembley Arena में हुई प्रतियोगिता जीती थी. वर्ष 1980 में 23 मार्च को प्रकाश पादुकोण ने ये प्रतियोगिता जीतकर भारत के लिए प्रतिष्ठा हासिल की थी. इस उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व था. देश में कई जगह पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर लगे थे.
तब दीपिका का जन्म नहीं हुआ था. लेकिन आज दीपिका के लिए भी अपने पिता की ये जीत गर्व का विषय है. सोचिए, आज दीपिका के पिता कैसा महसूस कर रहे होंगे. क्या वो आज अपनी बेटी पर गर्व कर पाएंगे?
40 वर्ष पूर्व एक पिता ने जो मुकाम देश और दुनिया में हासिल किया. उसे देश आज भी याद करता है. लेकिन उनकी बेटी आज जिन वजहों से मीडिया में हेडलाइंस बनी हुई है. उसे देखकर प्रकाश पादुकोण पर क्या बीत रही होगी?
एक पीढ़ी ने सम्मान दिलाया और दूसरी पीढ़ी आदर्शों को ही भूल गई
दो पीढ़ियों के बीच एक परिवार में मर्यादाएं, आदर्श और चरित्र बदल गए. एक पीढ़ी ने देश को सम्मान दिलाया और दूसरी पीढ़ी उन आदर्शों को ही भूल गई. एक्टर्स को असली नायक बनने के लिए अच्छे कर्म भी करने पड़ते हैं. बॉलीवुड स्टार्स को कई युवा अपना आदर्श मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं. लेकिन लगता है कि कई स्टार अपनी इमेज की भी परवाह नहीं करते. इसीलिए हमें असली नायकों और एक्टर्स में अंतर समझना चाहिए.
सारा अली खान का भी नाम ड्रग्स कनेक्शन में
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने अभिनेत्री सारा अली खान को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. सारा अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. उनके दादा मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट की एक बड़ी हस्ती हुआ करते थे. वो मात्र 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए थे. उस समय वो दुनिया के सबसे कम उम्र के टेस्ट कैप्टन थे. वर्ष 1968 में उनकी कप्तानी में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने विदेशी जमीन पर अपना पहला टेस्ट मैच और विदेशी जमीन पर अपनी पहली सीरीज जीती थी.
दूसरी तरफ उनकी ही पोती सारा अली खान लगभग उसी उम्र में अब ड्रग्स के मामले में पूछताछ का सामना करेंगी. मंसूर अली खान भी अपने जमाने में नौजवानों के आइकन हुआ करते थे.
उन्होंने उस दौर की जानी-मानी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की थी. शर्मिला टैगोर मशहूर साहित्यकार और नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर के खानदान से आती हैं. लेकिन अब उन्हीं के परिवार की एक सदस्य को लेकर ऐसा आरोप लगा है जिसकी पहले कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. हम आपको ये भी बता दें कि NCB ने श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को भी समन भेजा है और इन सभी को तीन दिनों में NCB के सामने अपना पक्ष रखना है.
ये भी देखें-