​DNA ANALYSIS: दीपिका पादुकोण की 'रहस्यमय पार्टी' का सच क्या?
Advertisement
trendingNow1752850

​DNA ANALYSIS: दीपिका पादुकोण की 'रहस्यमय पार्टी' का सच क्या?

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के ड्रग्स रैकेट में फंस गई हैं. बॉलीवुड में ड्रग्स की जो कहानी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई थी. उसमें दीपिका पादुकोण अब तक का सबसे बड़ा नाम हैं. 

​DNA ANALYSIS: दीपिका पादुकोण की 'रहस्यमय पार्टी' का सच क्या?

नई दिल्ली: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के ड्रग्स रैकेट में फंस गई हैं. बॉलीवुड में ड्रग्स की जो कहानी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई थी. उसमें दीपिका पादुकोण अब तक का सबसे बड़ा नाम हैं. सूत्रों के अनुसार, दीपिका पादुकोण को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की जांच में 28 अक्टूबर 2017 की एक वाट्सऐप चैट सामने आई है.

- इसमें दीपिका पादुकोण अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से बातचीत कर रही हैं. दीपिका करिश्मा से पूछ रही हैं कि क्या उनके पास ड्रग्स है

- बातचीत में दीपिका ‘Hash’ और ‘Weed’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. Hash का इस्तेमाल हशीश के लिए होता है.

- अगर दीपिका पादुकोण जांच के घेरे में आती हैं तो उनके खिलाफ ड्रग्स से जुड़ी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो सकता है.

 वाट्सऐप चैट जो दीपिका के खिलाफ सबूत बन सकती है-
- 28 अक्टूबर 2017 की सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर दीपिका पादुकोण करिश्मा को मैसेज भेजती हैं कि 'क्या तुम्हारे पास माल है?'

- 10 बजकर 05 मिनट पर करिश्मा का जवाब आता है कि 'मेरे पास है, लेकिन घर में है और मैं अभी बांद्रा में हूं.'

- फिर करिश्मा लिखती हैं कि 'क्या मैं अमित से बोलूं, अगर तुम्हें चाहिए तो? अमित कौन है, यह साफ नहीं है.

- दो मिनट में दीपिका पादुकोण का जवाब आता है... 'यस, प्लीज'

- इस पर करिश्मा लिखती हैं कि "अमित के पास है. वो उसे लेकर पहुंच रहा है.'

- दीपिका पादुकोण लिखती हैं- Hash ना? अगले चैट में वे लिखती हैं, 'Weed यानी गांजा तो नहीं है न?'

- 10 बजकर 14 मिनट पर दीपिका की मैनेजर करिश्मा लिखती हैं- तुम कितने बजे कोको आ रही हो? यहां हम आपको बता दें कि कोको बार मुंबई का एक पब है. जहां पर अक्सर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी पार्टियां होती हैं. यहां की पार्टियों में कई सारी फिल्मी हस्तियां शिरकत करती हैं.

- करिश्मा के सवाल पर दीपिका पादुकोण जवाब देती हैं कि 11 बजकर 30 मिनट या 12 बजे तक.

कोको बार में हैलोवीन पार्टी
ज़ी न्यूज़ पर जब हमने इसकी जांच की तो पाया कि इसी तारीख यानी 28 अक्टूबर 2017 की रात मुंबई के कोको बार में एक Halloween (हैलोवीन) पार्टी हुई थी. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल थे. खुद कोको पब ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर साझा की थी. इसी पार्टी में ड्रग्स का सेवन करने के लिए दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा के बीच बातचीत हुई थी.

अब हम आपको बताते हैं कि उस पार्टी में बॉलीवुड से कौन-कौन एक्टर शामिल हुए थे. उस रात कोको बार में दीपिका पादुकोण के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर मौजूद थे और अब यही तीन लोग बता सकते हैं कि कोको बार में आयोजित पार्टी में क्या हुआ था. हमने इन तीनों से ही उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से हमें कोई जवाब नहीं मिला है. हमने दीपिका पादुकोण से भी उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन उन्होंने भी हमें कोई जवाब नहीं दिया है.

कानून क्या कहता है?
अब हम आपको बताते हैं कि दीपिका पादुकोण ने जो बातचीत की है, उसके बारे में कानून क्या कहता है-

- नारकोटिक्स एक्ट 1985 की धारा- 8-C के अनुसार जानबूझकर ड्रग्स की खरीदारी करना या इस्तेमाल करना अपराध है.
- इस धारा के सेक्शन-22 के अनुसार ड्रग्स की कम मात्रा रखने पर एक साल और ज्यादा मात्रा रखने पर 10 साल तक जेल हो सकती है.

डिप्रेशन पर खुलकर बोलती रही हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो डिप्रेशन के बारे में खुलकर बोलती थीं. उन्होंने यह स्वीकार भी किया था कि कभी वो खुद भी डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं. पिछले कुछ वर्षों से वो डिप्रेशन बीमारी के इलाज की एक तरह से ब्रांड एंबेसडर बन गई थीं. इससे जुड़े सेमिनार और दूसरे कार्यक्रमों में भी वो हिस्सा लिया करती थीं. उन्होंने एक फाउंडेशन भी बनाया था जो डिप्रेशन के मरीजों की सहायता करता था. 

सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स
दीपिका पादुकोण एक बड़ी अभिनेत्री हैं और देश के बहुत से युवा उन्हें सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करते हैं.

- फेसबुक पर दीपिका पादुकोण के 3 करोड़ 30 लाख प्रशंसक हैं.

- ट्विटर पर दीपिका पादुकोण को ढाई करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

- इंस्टाग्राम पर उनके 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के ज्यादातर फॉलोअर्स युवा हैं. जब उन्हें पता चलेगा कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ड्रग्स लेती हैं तो उन पर कितना बुरा असर पड़ेगा. यही कारण है कि हम आपसे बार-बार कहते हैं कि पर्दे के नायकों को अपना रोल मॉडल मत बनाइए क्योंकि, वो सिर्फ पैसों के लिए एक्टिंग करते हैं. जरूरी नहीं कि वास्तविक जीवन में भी वो कोई आदर्श स्थापित कर रहे हों. दीपिका पादुकोण को सिनेमा के पर्दे पर आपने अच्छी-अच्छी बातें करते देखा होगा, लेकिन वो निजी जीवन में क्या करती थीं ये उनकी वाट्सऐप चैट से पता चल रहा है.

दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स को डिप्रेशन में बदल दिया
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दीपिका पादुकोण भी उन लोगों में से थीं जो इसे डिप्रेशन का मामला बता रही थीं यानी दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स को डिप्रेशन में बदल दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे, जिनके जरिए वो दुनिया को यह बताने की कोशिश कर रही थीं कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह डिप्रेशन हो सकती है लेकिन अब दीपिका से ये सवाल पूछा जाना चाहिए कि उनके लिए D फॉर डिप्रेशन है या D फॉर ड्रग्स?

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news