DNA: जंग में हारा तो साइबर अटैक पर उतरा PAK! Zee News के खिलाफ 'ऑपरेशन कयामत' चलाने की कोशिश, ऐसे हो गया ढेर
Advertisement
trendingNow12766630

DNA: जंग में हारा तो साइबर अटैक पर उतरा PAK! Zee News के खिलाफ 'ऑपरेशन कयामत' चलाने की कोशिश, ऐसे हो गया ढेर

DNA on Cyber Attack on Zee News: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण में पाकिस्तान को जमकर रगड़ा. ऐसे में जब उसने खुद को भारत के मुकाबले कमजोर पाया तो वह अब साइबर अटैक करने में जुट गया है. 

DNA: जंग में हारा तो साइबर अटैक पर उतरा PAK! Zee News के खिलाफ 'ऑपरेशन कयामत' चलाने की कोशिश, ऐसे हो गया ढेर

DNA Analysis on Pakistan Cyber Attack on Zee News: ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों बुरी तरह मात खाने के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार को ZEE NEWS पर सीधा हमला बोला. लेकिन चैनल ने उसके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया. जिस तरह 12 दिन पहले पाकिस्तान भारत में ड्रोन से अटैक कर रहा था. ठीक उसी तरह आज पाकिस्तान ने ZEE NEWS पर साइबर अटैक किया. हालांकि हमारे साइबर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के साइबर हमले को फेल कर दिया.

अब सवाल ये है कि ZEE NEWS पर साइबर अटैक के पीछे पाकिस्तान का मकसद क्या था? ये हमला कितना खतरनाक था? मुनीर की साइबर आर्मी ने ज़ी न्यूज़ को ही टारगेट क्यों किया? और हमने, पाकिस्तान के हमले को कैसे नाकाम किया. इन सभी सवालों के जवाब आज आपके लिए जानना जरूरी है..क्योंकि हो सकता है पाकिस्तान का अगला टारगेट आपमें से कोई हो.

'HACKED BY BANGLADESH AND PAKISTAN'

देखिए, आज दोपहर करीब दो बजे..जी न्यूज के सर्वर पर एक मैसेज दिखा. जिसमें लिखा था.. HACKED BY BANGLADESH AND PAKISTAN.. यानी पाकिस्तान और बांग्लादेश ने हैक कर लिया है. ये मैसेज हमारे लाइव यू के सर्वर पर आया. अब ये लाइव यू क्या होता है. इसे समझिए.

आपने कभी न कभी रिपोर्टर के साथ खड़े कैमरामैन की पीठ पर टंगे इस तरह के उपकरण को देखा होगा. इसी के जरिए आपतक लाइव खबर पहुंचती है..ये सीधे सैटेलाइट से जुड़ी होती है. इसी के सर्वर को साइबर आतंकवादियों ने हैक करने की कोशिश की. पता चलते ही जी न्यूज ने इस साइबर हमले को यहीं के यहीं रोक दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हमला कितना बड़ा हो सकता था.

अपना प्रोपोगेंडा चलाने की कोशिश

साल 2003 में एक फिल्म रिलीज हुई थी.  कयामत. इसमें आतंकियों ने टीवी चैनलों को हैक कर इसपर अपना वीडियो मैसेज चलाया था. 22 साल पहले बनी फिल्म में जो सीन दिखाया गया था..उसे पाकिस्तान के साइबर आतंकी आज ZEE NEWS पर आजमाना चाहते थे. पाकिस्तानी हैकर्स इस कोशिश में थे कि वो ZEE NEWS को हैक कर यहां अपना प्रोपेगेंडा चलाएं..क्योंकि ZEE MEDIA को दुनिया के करीब 190 देशों में देखा जाता है. लेकिन इस साइबर अटैक को तुरंत फेल कर दिया गया.

अब सवाल उठता है कि आखिर मुनीर की आतंकी सेना को जी न्यूज से दिक्कत क्या है. आतंकियों ने जी न्यूज को ही निशाना क्यों बनाया.. तो इसकी वजह आप भी जानते होंगे. दरअसल ऑपरेशन सिंदूर पर ZEE NEWS की कवरेज और रिपोर्ट पाकिस्तान को ब्रह्मोस की तरह भेद रही है. जी न्यूज इकलौता ऐसा चैनल है जिसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के झंडे के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी. हमने ZEE NEWS के इसी स्टूडियो में खड़े होकर DNA कार्यक्रम के दौरान ही 26 अप्रैल को पाकिस्तानी झंडे के टुकड़े टुकड़े किए थे. इसके बाद पूरे देश में ये एक मुहिम बन गई थी..शहर-शहर लोग पाकिस्तानी झंडे फाड़ने लगे.

ZEE NEWS की कवरेज से पाकिस्तान परेशान

इसके बाद, शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर ने मिलकर पाकिस्तान में जी न्यूज को बैन कर दिया था..बावजूद इसके पाकिस्तान में जी न्यूज सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय न्यूज चैनल था. इसी वजह से पाकिस्तान की घबराहट और बढ़ गई थी.  जी न्यूज पर मुनीर की साइबर आर्मी का अटैक इसीलिए हुआ क्योंकि युद्ध जैसे संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ इन्फॉर्मेशन वॉर में जी न्यूज अकेले पाकिस्तान पर भारी पड़ गया था. पाकिस्तानी मीडिया, सेना और वहां की सरकार के हर प्रोपेगेंडा..हर झूठ को हमने EXPOSE किया. पाकिस्तान इस हद तक ZEE NEWS से परेशान था कि वहां के इनफॉर्मेशन वॉर रूम में तीन-तीन स्क्रीन्स पर पाकिस्तानी सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ZEE NEWS देख रहे थे.

ZEE NEWS पर मुनीर के साइबर आतंकियों ने इसीलिए ये बुजदिल हमला किया क्योंकि हमने पूरी दुनिया को ये खबर दिखाई कि हिंदुस्तान के हमलों से डरकर मुनीर बंकर में छिप गया था.. हमने ये बताया था कि भारत के हमले के बाद जब पाकिस्तान जल रहा था तो शहबाज शरीफ स्विमिंग पूल में नहा रहे थे.
पाकिस्तान ने आज जी न्यूज पर इसीलिए साइबर अटैक किया क्योंकि हमने पाकिस्तान को आतंकी देश और पाकिस्तान की सेना को मुनीर की आतंकी सेना का नाम दिया था.

हाफिज सईद ने भी दी थी खोखली धमकी

पाकिस्तान ने जी न्यूज को निशाने पर इसीलिए लेने की कोशिश की क्योंकि हमने पाकिस्तान के दोस्त तुर्किये के खिलाफ मुहिम चलाई..बायकॉट तुर्किये का नारा दिया..और उसके बाद देशभर में तुर्किये के सामानों का बहिष्कार होने लगा. ये पहली बार नहीं है जब ZEE NEWS पाकिस्तान और वहां पलने वाले आतंकियों के निशाने पर आया है..इससे पहले मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ZEE NEWS को धमकी दी थी.

इन धमकियों और हमले से हम न तब डरे थे न आज डरे हैं. हम इसी तरह निडर पत्रकारिता करते रहेंगे. लेकिन यहां आप लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. जंग के मैदान में बुरी तरह हारने के बाद अब पाकिस्तान साइबर वॉरफेयर पर उतर आया है. आज पाकिसतान ने हमें टारगेट पर लिया है. लेकिन कल उसका निशाना आप भी हो सकते हैं.

पाकिस्तान के ये साइबर आतंकी आपके मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाईफाई को हैक करने की कोशिश कर सकते हैं. डाटा चोरी कर सकते हैं. अलग अलग जरियों से आपको निशाना बना सकते हैं. ये एक तरह का साइबर वॉरफेयर है..जिसमें आपको भी एक सैनिक की भूमिका निभानी होगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;