DNA ANALYSIS: तापसी पन्‍नू के बॉयफ्रेंड Mathias Boe ने क्‍यों मांगी खेल मंत्री से मदद?
Advertisement
trendingNow1860769

DNA ANALYSIS: तापसी पन्‍नू के बॉयफ्रेंड Mathias Boe ने क्‍यों मांगी खेल मंत्री से मदद?

तापसी पन्नू पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी के मामले में भारत के नए बैडमिंटन कोच मैथियास बोए (Mathias Boe) ने खेल मंत्री से मदद मांगी. 

DNA ANALYSIS: तापसी पन्‍नू के बॉयफ्रेंड Mathias Boe ने क्‍यों मांगी खेल मंत्री से मदद?

नई दिल्‍ली:  350 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के ठिकानों पर छापेमारी हुई. आयकर विभाग की टीम एक साथ 28 जगहों पर जांच कर रही है. आयकर विभाग ने कल 5 मार्च को पुणे के एक होटल में अनुराग और तापसी से लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की. हलांकि इस पूछताछ से आयकर विभाग के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए. अधिकारियों के मुताबिक ये छापेमारी कुछ और दिन चलेगी.

 5 करोड़ रुपये के कैश लेन-देन पर सवाल

आयकर विभाग के अधिकारियों ने तापसी के पास से 5 करोड़ रुपये के कैश लेन-देन की रसीद पर भी सवाल किए. लेकिन तापसी इस पर कुछ खास नहीं बता पाईं. आयकर विभाग तापसी के 4 घरों पर भी छानबीन कर रहा है. तापसी के मुंबई में 3 और दिल्ली में एक घर है. दिल्ली के पते पर हो रही छापेमारी में अफसार ज़ैदी नाम के एक शख्स का नाम भी सामने आया है. आयकर विभाग अफसार के बारे में भी जानकारी जुटा रहा है.

अनुराग कश्यप के बैंक खाते में 3 संदिग्ध एंट्रीज

इसके अलावा आयकर विभाग को अनुराग कश्यप के बैंक खाते में 3 संदिग्ध एंट्रीज मिली.  5 मार्च को हुई पूछताछ में अनुराग कश्‍यप ने एंट्रीज के बारे में किए गए सवालों का जवाब नहीं दिया. Income Tax Department ने प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्‍म्‍स के साथ ही एक्‍सीड और KWAN टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी पर भी छापेमारी की थी. आयकर विभाग को फर्ज़ी बिलों के ज़रिए 20 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के सबूत भी मिले हैं. जांच में सात बैंक लॉकर्स का भी पता चला है. 2 दिन की जांच में इन प्रोडक्शन हाउस की कमाई और शेयर में बड़े पैमाने पर हेराफेरी के सबूत मिले हैं.

मैथियास बोए ने खेल मंत्री से मांगी मदद

तापसी पन्नू पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी के मामले में भारत के नए बैडमिंटन कोच मैथियास बोए (Mathias Boe) ने खेल मंत्री से मदद मांगी. 

डेनमार्क  के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड हैं और आयकर विभाग की छापेमारी खबरों से परेशान हैं. उन्होंने खेल मंत्री किरण रिजीजू से एक ट्वीट के जरिए मदद मांगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वो भारतीय टीम के कोच के तौर पर अभी  स्विटजरलैंड में टीम के साथ हैं और तापसी पर हुई इनकम टैक्‍स की वजह से बेचैन हैं.

मैथियास बोए के ट्वीट पर किरण रिजीजू ने साफ किया कि कानून सबसे बड़ी चीज़ है और हम सब इससे बंधे हुए हैं. हमें भारतीय खेलों के प्रति अपना फर्ज समझना चाहिए और ये मेरे और आपके क्षेत्र से बाहर का मामला है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news