DNA ANALYSIS: कोरोना संकट के बीच IIT का अनोखा Convocation, वर्चुअल अवतारों को दी डिग्री
Advertisement
trendingNow1736064

DNA ANALYSIS: कोरोना संकट के बीच IIT का अनोखा Convocation, वर्चुअल अवतारों को दी डिग्री

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को भी काफी हद तक बदलकर रख दिया है. इस वायरस की वजह से न तो स्कूल खुल पा रहे हैं और न ही छात्र परीक्षाएं दे पा रहे हैं. लेकिन इस बीच IIT Bombay ने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए. 

DNA ANALYSIS: कोरोना संकट के बीच IIT का अनोखा Convocation, वर्चुअल अवतारों को दी डिग्री

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को भी काफी हद तक बदलकर रख दिया है. इस वायरस की वजह से न तो स्कूल खुल पा रहे हैं और न ही छात्र परीक्षाएं दे पा रहे हैं. लेकिन इस बीच IIT Bombay ने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए. 

IIT Bombay ने इस बार अपने Convocation Day समारोह में छात्रों को अनोखे तरीके से डिग्रियां बांटी. 62 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब छात्र डिग्री लेने के लिए वहां खुद मौजूद नहीं थे, बल्कि उनके वर्चुअल अवतारों ने डिग्री ली. डिग्री देने वाले भी वहां मौजूद नहीं थे और उनका भी एनिमेशन कैरेक्टर ही वहां पर था.

fallback

स्टेज पर छात्रों के ये वर्चुअल अवतार देखकर ऐसा लगा जैसे हॉलीवुड की कोई फिल्म चल रही हो. छात्रों और टीचर्स के इस वर्चुअल रूप को IIT Bombay के ही 20 छात्रों ने तैयार किया था. इसके लिए एनिमेशन के जरिए दर्शक दीर्घा भी बनाई गई थी और इसमें दर्शक भी अपने वर्चुअल अवतार में मौजूद थे.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news