कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को भी काफी हद तक बदलकर रख दिया है. इस वायरस की वजह से न तो स्कूल खुल पा रहे हैं और न ही छात्र परीक्षाएं दे पा रहे हैं. लेकिन इस बीच IIT Bombay ने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को भी काफी हद तक बदलकर रख दिया है. इस वायरस की वजह से न तो स्कूल खुल पा रहे हैं और न ही छात्र परीक्षाएं दे पा रहे हैं. लेकिन इस बीच IIT Bombay ने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए.
IIT Bombay ने इस बार अपने Convocation Day समारोह में छात्रों को अनोखे तरीके से डिग्रियां बांटी. 62 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब छात्र डिग्री लेने के लिए वहां खुद मौजूद नहीं थे, बल्कि उनके वर्चुअल अवतारों ने डिग्री ली. डिग्री देने वाले भी वहां मौजूद नहीं थे और उनका भी एनिमेशन कैरेक्टर ही वहां पर था.
स्टेज पर छात्रों के ये वर्चुअल अवतार देखकर ऐसा लगा जैसे हॉलीवुड की कोई फिल्म चल रही हो. छात्रों और टीचर्स के इस वर्चुअल रूप को IIT Bombay के ही 20 छात्रों ने तैयार किया था. इसके लिए एनिमेशन के जरिए दर्शक दीर्घा भी बनाई गई थी और इसमें दर्शक भी अपने वर्चुअल अवतार में मौजूद थे.
ये भी देखें-