भारत दौरे पर बेटी इवांका और दामादा जेरेड भी होंगे डोनाल्ड ट्रंप के साथ
Advertisement
trendingNow1644031

भारत दौरे पर बेटी इवांका और दामादा जेरेड भी होंगे डोनाल्ड ट्रंप के साथ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मलेनिया ट्रंप (फोटो, साभार रॉयटर्स)

नई दिल्ली: अमेरिक (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) के दौरे को लेकर नई जानकारी सामने आई है. उनकी बेटी इवांका ट्रंप और ट्रंप के दामाद जेरेड कशनर भी उनके साथ भारत आ रहे हैं.  बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी होंगीं. 

इससे पहले खबर आई थी कि डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जान का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि ताजमहल देखने के लिए ज्यादा समय मिल सके इसलिए ट्रंप ने ऐसा किया है. 

24 फरवरी को ये होंगे कार्यक्रम
- ट्रंप 24 फरवरी को 11:30 बजे के आसपास अहमदाबाद पहुचेंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे.
- इसके बाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक मोदी-ट्रंप रोड शो करेंगे.
- दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच पीएम मोदी और ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे. वहां वे मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे 
- शाम साढ़े तीन बजे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप आगरा के लिए रवाना होंगे.
- शाम 5 बजे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप आगरा में ताजमहल देखेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
- 24 फरवरी को वे दिल्ली के ITC मौर्या (ITC Maurya) होटल में रुकेंगे

25 फरवरी को ये होंगे कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगे. 
- सुबह 10:45 बजे डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ राजघाट जाएंगे. 
- सुबह साढ़े 11 बजे हैदराबाद हाउस में पत्रकारों को संबोधित करेंगे. 
- शाम 3 बजे भारत के दिग्गज कारोबारियों के साथ मुलाकात करेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक भारत में ट्रंप का ये आखिरी कार्यक्रम होगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news