डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया कौन-कौन सा टैरिफ? केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया सबकुछ
Advertisement
trendingNow12688862

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया कौन-कौन सा टैरिफ? केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया सबकुछ

Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत बहुत उच्च टैरिफ वाला देश है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर पारस्परिक टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया कौन-कौन सा टैरिफ? केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया सबकुछ

India on Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत समेत कुछ देशों पर पारस्परिक टैरिफ यानी रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) 2 अप्रैल से लागू हो जाएगा. ट्रंप के टैरिफ पर अब इस पर नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्यसभा में जवाब दिया है और कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) द्वारा भारत पर पारस्परिक टैरिफ नहीं लगाया गया है. राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि अब तक अमेरिका ने भारत पर कोई विशेष देश-आधारित टैरिफ नहीं लगाया है. हालांकि, अमेरिका ने सभी देशों से आयातित स्टील और एल्युमिनियम पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जिसमें किसी भी देश को छूट नहीं दी गई है.

जितिन प्रसाद ने राज्यसभा में क्या-क्या बताया?

जितिन प्रसाद ने राज्यसभा में बताया, 'संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने 13 फरवरी 2025 को पारस्परिक व्यापार और शुल्कों पर एक ज्ञापन जारी किया है, जिसके तहत वाणिज्य सचिव और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को व्यापारिक साझेदारों द्वारा अपनाई गई किसी भी गैर-पारस्परिक व्यापार व्यवस्था से अमेरिका को होने वाले नुकसान की जांच करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी है. इस संबंध में प्रत्येक व्यापारिक साझेदार के लिए विस्तृत प्रस्तावित उपायों के साथ एक रिपोर्ट प्रदान करनी है, जिसके आधार पर संबंधित व्यापारिक साझेदार के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई किसी भी प्रासंगिक अमेरिकी कानून के तहत की जा सकती है.'

टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ की बार-बार आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि भारत बहुत उच्च टैरिफ वाला देश है और दोहराया है कि अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर पारस्परिक टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होंगे. ट्रंप ने भारत का नाम लेते हुए कहा था कि भारत हम पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है.

'शुल्कों का बारीकी से किया जा रहा मूल्यांकन'

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास के एक सवाल के जवाब में कहा, 'आज की तारीख तक अमेरिका द्वारा भारत पर पारस्परिक शुल्क सहित किसी भी देश-विशिष्ट शुल्क को नहीं लगाया गया है. अमेरिका द्वारा बिना किसी छूट के सभी देशों से स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है.' उन्होंने कहा, 'इन शुल्कों के प्रभाव का बारीकी से मूल्यांकन किया जा रहा है, क्योंकि इन क्षेत्रों में कुछ प्रमुख निर्यातक देशों को पहले दी गई छूट की तुलना में कोई छूट नहीं दी गई है.'

मंत्री ने कहा कि दोनों देश 'पारस्परिक रूप से लाभकारी और निष्पक्ष तरीके से द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने और व्यापक बनाने' के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, 'दोनों देशों ने 13 फरवरी 2025 को एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें आर्थिक संबंधों को गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई. महत्वाकांक्षी 'मिशन 500' के तहत, दोनों देशों का लक्ष्य 2030 तक अमेरिका-भारत व्यापार को दोगुना से अधिक 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है, जिसे विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार संबंधों को गहरा करके हासिल किया जाएगा.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;