Sharad Pawar: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व एनसीपी चीफ शरद पवार ने राज्यसभा सांसद व शिवसेना (UBT ) नेता संजय राउत पर निशाना साधा है. एनसीपी नेता शरद पवार ने सोमवार को संजय राउत को नसीहत देते हुए हुए कहा कि लोकल पॉलिटिक्स को इंटरनेशनल मुद्दों से नहीं जोड़ना चाहिए.
Trending Photos
Operation Sindoor: भारत सरकार 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की कहानी बताने और पाकिस्तान ( Pakistan ) की पोल खोलने के लिए 32 देशों में अलग-अलग सर्वदलीय डेलिगेशन भेज रही है. इसमें सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टियां समेत कई सियासी पुार्टियों के सांसद, पूर्व मंत्री और राजदूत शामिल हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व एनसीपी चीफ शरद पवार ( Sharad Pawar ) ने सरकार के इस फैसले का इस्तकबाल किया है और राज्यसभा सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut ) पर निशाना साधा है. राज्यसभा सदस्य ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की थी और डेलिगेशन की तुलना 'बारात' से की थी.
एनसीपी नेता शरद पवार ने सोमवार को संजय राउत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोकल सियासत को इंटरनेशनल मुद्दों से नहीं जोड़ना चाहिए. पवार ने याद दिलाया कि 'वह पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ( P V Narasimha Rao ) द्वारा भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र में भेजे गए डेलिगेशन के सदस्य थे.'
पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा
बारामती में मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा, 'जब इंटरनेशनल मुद्दे सामने आते हैं, तो पार्टी लेवल की सियासत से दूर रहना चाहिए. आज केंद्र ने कुछ डेलिगेशन गठित किए हैं और उन्हें कुछ देशों में जाकर पहलगाम हमले और उसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई गतिविधियों के बारे में भारत का रुख रखने का काम सौंपा गया है.'
संजय राउत का बयान
उल्लेखनीय है कि राउत ने रविवार को कहा था कि इंडिया ब्लॉक के घटक दलों को अलग-अलग देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ( All Party Delegation ) भेजने के केंद्र सरकार के कदम का बहिष्कार करना चाहिए था. उन्होंने दावा किया कि वे सरकार द्वारा किए गए पापों और अपराधों का बचाव करेंगे.
वहीं, पवार ने कहा कि राउत को अपनी राय रखने का अधिकार है. उन्होंने कहा,'लेकिन मैं देख सकता हूं कि उनकी पार्टी (सेना-यूबीटी) का एक सदस्य प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा है. मुझे लगता है कि स्थानीय स्तर की राजनीति को इस मुद्दे में नहीं लाया जाना चाहिए.'
सात प्रतिनिधिमंडलों में 51 मेंबर
महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी और आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प को सामने रखने के लिए कई देशों में जाने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में 51 पॉलिटिकल लीडर, सांसद और पूर्व मंत्री शामिल होंगे. एनसीपी (सपा) की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जबकि प्रियंका चतुर्वेदी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.