दिल्ली में ईद-होली-दिवाली पर भी अब मिलेगी शराब, जानिए UP-पंजाब-हरियाणा का अपडेट
Advertisement

दिल्ली में ईद-होली-दिवाली पर भी अब मिलेगी शराब, जानिए UP-पंजाब-हरियाणा का अपडेट

Dry Day Rule In Delhi: ड्राई डे की संख्या को घटाकर दिल्ली में 3 कर दिया गया है. सिर्फ गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती को दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI.

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में अब शराब की बिक्री (Liqour Sale) के लिहाज से केवल तीन ड्राई डे (Dry Day) होंगे. यानी कि केवल इन 3 दिनों के दौरान ही दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. ये फैसला दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत लिया गया है. इससे पहले दिल्ली में कुल 21 ड्राई डे थे. इन सभी 21 ड्राई डे के दौरान दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक थी. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के मुताबिक, दिल्ली में अब शराब की दुकानें केवल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त, गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी और गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी.

  1. एल-15 लाइसेंस वाले होटलों में शराब की बिक्री पर रोक नहीं
  2. दिल्ली में ड्राई डे 21 से घटाकर किए गए 3
  3. दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति में किया बदलाव

ड्राई डे के दिन भी दिल्ली में यहां बिकेगी शराब

आबकारी विभाग के इस संशोधन के अनुसार, तय किए गए तीनों 'ड्राई डे' पर एल-15 लाइसेंस वाले होटलों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित नहीं होगी. इससे पहले धार्मिक त्योहारों, धार्मिक और सामाजिक महापुरुषों की जयंती समेत अन्य कई मौकों पर शराब की दुकानें बंद रखने का प्रावधान था.

ये भी पढ़ें- यूपी में किसकी बनेगी सरकार? उज्‍जैन के तांत्रिक ने की बड़ी भविष्यवाणी

पिछले साल इन दिनों दिल्ली में रहा था 'ड्राई डे'

14 जनवरी- मकर सक्रांति
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
30 जनवरी- शहीद दिवस
16 फरवरी- गुरु रविदास जयंती
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
26 फरवरी- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
1 मार्च- महाशिवरात्रि
18 मार्च- होली
14 अप्रैल- डॉ अम्बेडकर जयंती और महावीर जयंती
15 अप्रैल- गुड फ्राइडे
1 मई- महाराष्ट्र दिवस
3 मई- ईद
10 जुलाई- बकरीद
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त- जन्माष्टमी
31 अगस्त- गणेश चतुर्थी
9 सितंबर- गणेश विसर्जन
2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती
5 अक्टूबर- दशहरा
24 अक्टूबर- दिवाली
8 नवंबर- गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर- क्रिसमस

ड्राई डे को लेकर क्या हैं नियम?

गौरतलब है कि देश भर में अलग-अलग राज्य सरकारें अपने हिसाब से राज्य के लिए आबकारी नीति तय करती हैं. देश के अधिकांश राज्यों में प्रमुख त्योहारों और राष्ट्रीय अवकाश पर शराब बिक्री प्रतिबंधित रहती है. अलग-अलग राज्यों में वहां होने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय त्योहारों के अनुसार शराब की बिक्री को प्रतिबंधित करने वाले ड्राई डे की संख्या कम या ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें- KYC के नाम पर सैकड़ों लोगों से की ठगी, कैश के लिए हवाई जहाज से किया सफर

यूपी-हरियाणा-पंजाब में कितने ड्राई डे?

दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में भी 15 अगस्त, 26 जनवरी और 2 अक्टूबर के दिन ड्राई डे रहता है. हालांकि, इन दोनों राज्यों में 26 जनवरी और 15 अगस्त को शाम 5 बजे के बाद शराब की बिक्री हो सकती है. वहीं 2 अक्टूबर को पंजाब और हरियाणा में पूरे दिन शराब की बिक्री पर रोक होती है. वहीं यूपी में 4 दिन ड्राई डे होता है. उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल (अंबेडकर जयंती), 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को ड्राई डे होता है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news