दुबई से आया दूल्हा, 150 बाराती लेकर पहुंचा मैरिज हॉल, दुल्हन का मोबाइल हुआ स्विच ऑफ और फिर...
Advertisement
trendingNow12549187

दुबई से आया दूल्हा, 150 बाराती लेकर पहुंचा मैरिज हॉल, दुल्हन का मोबाइल हुआ स्विच ऑफ और फिर...

Dubai based groom wedding fraud: इंस्टाग्राम पर मिली लड़की ने शादी का वादा किया, दुल्हा सऊदी से वापस भारत आया. बारात लेकर दुल्हन के बताए गए जगह पर पहुंचा तो दुल्हन का मोबाइल ऑफ मिला. जिसके बाद दुल्हें के पैरों तले जमीन खिसक गई. जानें पूरा मामला.

दुबई से आया दूल्हा, 150 बाराती लेकर पहुंचा मैरिज हॉल, दुल्हन का मोबाइल हुआ स्विच ऑफ और फिर...

Groom from Dubai duped by Instagram Bride: इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए प्यार और फिर शादी आम बात हो गई है. भारत में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जब सोशल मीडिया पर दो लोगों को प्यार हुआ और विदेश से युवक-युवतियां आकर भारत में शादी कर लेते हैं. लेकिन इस बार जो हुआ उसके बाद सब हैरान हैं.

इंस्टाग्राम पर मिली लड़की
इंस्टाग्राम पर मिली लड़की के वादे के बाद शादी के ले बारात लेकर जाना दुबई में काम करने वाले 24 वर्षीय दीपक को महंगा पड़ा. दीपक जब बारात लेकर पंजाब के ही मोंगा में पहुंचे तो सच जानकर उनके होश उड़ गए. दरअसल, जिस दुल्हन को लेने वह पहुंचे थे, वह गायब थी. अब पीड़ित परिवार ने उस लड़की और उसके परिवारवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जानें इस हैरान कर देने वाली पूरी कहानी.पंजाब के जालंधर का रहने वाला एक युवक पिछले 6 सालों से दुबई में काम करता था. इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.

सोशल मीडिया के जरिए प्यार और फिर शादी
इसके बाद दोनों ने शादी करने का इरादा बनाया और शुक्रवार को दोनों की शादी होनी थी. लड़का एक महीने पहले ही दुबई से वापस आया था. लड़के के परिवार वाले बारात लेकर तय हुई डेट के दिन बारात लेकर जालंधर से मोगा पहुंचे, जहां शादी होनी थी, जब बारात वहां आई तो वह जगह मिली ही नहीं, जो दुल्हन की तरफ से बताया गया था. जब लड़की को फोन किया गया तो लड़की का फोन बंद आ रहा था. इसके बाद दीपक और उसके परिजनों को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

लड़की ने खुद को बताया था वकील
अपनी शिकायत में दीपक ने पुलिस को बताया कि वह दुबई में रहता है. तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर से चैटिंग शुरू की, दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आए और आखिरकार शादी करने का फैसला किया. उनके माता-पिता ने भी फोन पर बात की थी, जिसके बाद 6 दिसंबर को शादी तय हुई. मनप्रीत ने खुद को फिरोजपुर में एक अच्छी वकील बताया था. दीपक ने पुलिस को बताया कि मैं उससे कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें देखी थीं. अब मुझे संदेह है कि तस्वीरें असली थीं या नहीं. उसने मुझे बताया कि विवाह स्थल 'रोज गार्डन पैलेस' है, लेकिन जब हम मोगा पहुंचे, तो लोगों ने कहा कि यहां ऐसा कोई स्थल नहीं है.

'रुपये भी ट्रांसफर कराए', 150 बाराती लाने की हुई थी बात
दुल्हे ने बताया कि उन्होंने मनप्रीत को 50,000 रुपये भी ट्रांसफर किए थे. ये पैसे उसने शादी के खर्च में मदद के रूप में मांगे थे. दूल्हे के पिता प्रेम चंद ने कहा कि उन्होंने दुल्हन की मां से फोन पर बात करने के बाद शादी तय की थी, लेकिन वे उसके परिवार के किसी भी व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं मिले. हमारे साथ धोखा हुआ है. हम 150 मेहमानों की बारात लेकर उनके कहने पर ही आए थे. हमने गाड़ियों को सजाने, मिठाइयों का इंतज़ाम करने और फ़ोटोग्राफ़र को काम पर रखने में भी काफ़ी पैसे खर्च किया. मोगा सिटी साउथ पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी एएसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि शिकायत मिल गई है. हम जांच कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news