कोरोना वायरस के कारण बदला केंद्रीय खर्च का तरीका, निर्धारित राशि से इतने कम में करने होंगे सारे काम
Advertisement

कोरोना वायरस के कारण बदला केंद्रीय खर्च का तरीका, निर्धारित राशि से इतने कम में करने होंगे सारे काम

सरकार ने मंत्रालयों के विभागों को A,B और C तीन कैटेगरी में बांट दिया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना काल (Coronavirus) में केंद्र सरकार ने अपने खर्च करने के तरीका को बदलने का फैसला लिया है. जिसके बाद बुधवार को सरकार ने मंत्रालयों के विभागों को A,B और C तीन कैटेगरी में बांट दिया है. वहीं वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इस बारे में नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत इस साल की पहली तिमाही अप्रैल, मई, जून 2020 में सरकार खर्च पर नियंत्रण करके चलेगी.

  1. केंद्र सरकार ने अपने खर्च करने के तरीकों को बदल दिया है
  2. मंत्रालयों के विभागों को A,B और C कैटेगरी में बांटा
  3. कोरोना वायरस के कारण लिया गया ये फैसला

जिसके बाद A कैटेगरी वाले विभागों को बजट में निर्धारित पैसा खर्च करने को मिलेगा. वहीं B कैटेगरी वाले विभागों को बजट एस्टीमेंट के निर्धारित राशि के 20% ही अपना खर्च चलाना होगा. जबकि C कैटेगरी वाले विभागों को पहली तिमाही के बजट में दर्शायी गई निर्धारित राशि का केवल 15% खर्च करना होगा. हालांकि बड़े खर्च पूर्व निर्धारित गाइडलाइन के हिसाब से ही चलेंगे. ये नियंत्रण 2020-21 की पहली तिमाही के लिए होगा. सारी कवायद कोरोना से निपटने की है.

ये भी पढ़ें:- मोदी के लिए 5 मिनट खड़े होने की खबरों को PM ने बताया अफवाह, जताई नाराजगी

बताते चलें कि A कैटेगरी में एग्रीकल्चर, योगा, हेल्थ, सिविल एविएशन, कंज्यूमर अफेयर्स, फूड, रेलवे ग्रामीण, कोर्ट, विजिलेंस, टेक्सटाइल आदि शामिल हैं. वहीं B कैटेगरी में एग्रीकल्चर रिसर्च, फर्टिलाइजर, डिफेंस, टैक्स, पुलिस, पेट्रोलियम, रोड ट्रांसपोर्ट, कैबिनेट, पेंशन, फाइनेंशियल सर्विसेज आदि को शामिल किया गया है. जबकि कैटेगरी C में केमिकल, कोल, कॉरपोरेट अफेयर्स, सिविल डिफेंस, एनिमल हसबेंडरी, पावर, कल्चर, टूरिज्म, हायर एजुकेशन, इकोनामिक अफेयर्स, एनवायरमेंट आदि आते हैं.

LIVE TV

Trending news