Dumka School News: पहले जामताड़ा, अब दुमका! 33 स्कूलों में जुमे के दिन छुट्टी, कौन कर रहा मदरसाकरण?
Advertisement

Dumka School News: पहले जामताड़ा, अब दुमका! 33 स्कूलों में जुमे के दिन छुट्टी, कौन कर रहा मदरसाकरण?

Dumka School Name Changed: दुमका के 33 सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी रविवार के बजाय शुक्रवार यानी जुमे के दिन देने का मामला सामने आया है. झारखंड सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Dumka School News: पहले जामताड़ा, अब दुमका! 33 स्कूलों में जुमे के दिन छुट्टी, कौन कर रहा मदरसाकरण?

Dumka School Weekly Off On Friday: झारखंड (Jharkhand) के स्कूलों में अब कट्टरपंथियों ने धर्म परिवर्तन के बाद छुट्टी परिवर्तन की साजिश शुरू कर दी है. पहले जामताड़ा (Jamtara) और अब दुमका (Dumka), जामताड़ा के कई स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही थी. अब ऐसी ही खबर दुमका से भी आई है. दुमका के 33 प्राथमिक स्कूलों में भी जुमे (Friday) के दिन छुट्टी रखी गई है. इतना ही नहीं स्कूलों के नाम के आगे उर्दू (Urdu) शब्द भी जोड़ दिया गया है. मामला बढ़ा तो अब जांच की बात की जा रही है. लेकिन सवाल है कि झारखंड में स्कूलों के मदरसाकरण की साजिश कौन कर रहा है? कैसे इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों में मजहबी वायरस फैलाया जा रहा है.

स्कूलों में मजहबी रंग क्यों?

बता दें कि एक बार फिर झारखंड के स्कूलों में सरकारी नियमों की अनदेखी कर रविवार की बजाय शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. अब दुमका से ये खबर सामने आई है जब 33 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है.

जामताड़ा में सामने आ चुका है ऐसा ही मामला

गौरतलब है कि जामताड़ा में ठीक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें 100 से ज्यादा स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी की बात थी. साथ ही कई स्कूलों के नाम के आगे उर्दू लिखकर उन्हें उर्दू स्कूलों में बदलने के भी आरोप था.

दुमका के 33 स्कूलों में बदला छुट्टी का दिन

जामताड़ा के मामले में खबर के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन से इस बारे में अधिकारियों ने जवाब भी मांगा था, लेकिन अब नई जानकारी ये मिल रही है कि झारखंड के दुमका में 33 सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां रविवार की बजाय शुक्रवार को छुट्टी दी जाती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news