रेस्क्यू कर रही वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने हाथी को पहले नींद का इंजेक्शन लगाया और उसको नींद आने के बाद क्रेन से उठाया गया और फिर ट्रक में रखा कर जंगल में छोड़ दिया.
Trending Photos
दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक हाथी कुएं में गिर गया. जिसको कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
कुएं में हाथी के गिर जाने की सूचना जैसे ही इलाके में फैली. एक के बाद एक लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुटनी शुरू हो गई. सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
वीडियो देखें
रेस्क्यू कर रही वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने हाथी को पहले नींद का इंजेक्शन लगाया और उसको नींद आने के बाद क्रेन से उठाया गया और फिर ट्रक में रखा गया. बताया जा रहा है कि यहां से हाथी को झारग्राम के जंगल में ले जाया गया औऱ होश आने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.