पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आज सुबह 7.54 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 4.1 बताई गई.
Trending Photos
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आज सुबह 7.54 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 4.1 बताई गई. फिलहाल इन झटकों में किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.
Earthquake of magnitude 4.1 on the Richter scale occurred today at 7:54 am in Durgapur, West Bengal: National Centre for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) August 26, 2020
इससे पहले पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से कुछ किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके देर रात करीब 01.30 बजे आए,रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही थी. वहीं हाल ही में 23 अगस्त को महाराष्ट में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. गौरतलब है कि 2020 में कम तीवृता के कई भूकंप आने की वजह से किसी बड़ी अनहोनी होने के भी कयास लग रहे थे. लेकिन भू वैज्ञानियों की इस विषय को लेकर अब तक अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं हैं.
भी पढ़ें- 'न्यूडिस्ट सिटी' के नाम से मशहूर यह फ्रांसीसी रिसॉर्ट बना COVID-19 का नया हॉटस्पॉट
LIVE TV