Advertisement
trendingNow12949408

भारत से लेकर म्यांमार तक भूकंप से डोली धरती, इन इलाकों में परेशान हुए लोग

Jammu Kashmir earthquake: एशिया महाद्वीप में धरती की टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में लगातार टकरा रही हैं. बीते कुछ महीनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं. बीते 72 घंटों में जापान से लेकर पाकिस्तान और भारत तक भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.

earthquake hits India Myanmar
earthquake hits India Myanmar

Earthquake in India and Myanmar: जम्मू-कश्मीर में बीती रात करीब पौने तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इन भूकंपों की तीव्रता कम होने से कोई बड़ा नुकसान यानी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप रात 02 बजकर 47 मिनट पर आया. जिसकी तीव्रता 3.6 और केंद्र धरती के नीटे पांच किलोमीटर था. इसी तरह म्यामांर में भी धरती डोली तो लोग घरों से बाहर निकलकर पार्क की ओर भागे. 

म्यांमार के हालात बिगड़े 

म्यांमार में बीते एक हफ्तों से धरती लगातार डोल रही है. बीती रात करीब एक बजे भूकंप आया. म्यांमार में भूकंप की तीव्रता 3.6 रही. इससे पहले रविवार  की शाम को पाकिस्तान में भूकंप आया था. म्यांमार में तीन दिन पहले भी भूकंप आया था. ऐसे लगातार आ रहे भूकंप से स्थानीय लोगों में दहशत है.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान, धरती डोली तो घरों को छोड़ बाहर भागे लोग 

भूकंप के हिसाब से पूरा पाकिस्तान संवेदनशील

रविवार की शाम पाकिस्तान में भी भूकंप आया. वहां शनिवार को भी भूकंप आया था. पाकिस्तान दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है. पाकिस्तान की भौगोलिक स्थिति इसके कुछ क्षेत्रों को भूकंप के प्रति अधिक संवेदनशील बनाती है. खासकर खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान में भूकंप का खतरा ज्यादा है. बलूचिस्तान, KP और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे प्रांत जो यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं, वहां अक्सर भूकंप आते हैं. पाकिस्तान का सिंध और पंजाब भारतीय प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं, ऐसे में प्लेट के टकराने की आशंका बनी रहती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Shwetank Ratnamber

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news