NCR में भूकंप के झटके, नोएडा-गाजियाबाद में महसूस किए गए
Advertisement

NCR में भूकंप के झटके, नोएडा-गाजियाबाद में महसूस किए गए

बुधवार शाम को यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक गाजियाबाद में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई है.

फाइल फोटो.

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में बुधवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक गाजियाबाद में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई था. झटके शाम सात बजकर नौ मिनट पर महसूस किए गए.

इसके अलावा नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक यहां पर भूकंप शाम सात बजकर तीन मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई. भूकंप का केंद्र नोएडा से 37 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर-पूर्व में दर्ज किया गया.

Trending news