EC ने सरकार से कहा- पैसा जमाकर्ताओं को अमिट स्याही लगाने से वोटरों को न हो परेशानी
Advertisement

EC ने सरकार से कहा- पैसा जमाकर्ताओं को अमिट स्याही लगाने से वोटरों को न हो परेशानी

चुनाव आयोग (ईसी) ने सरकार से कहा है कि संदिग्ध जमाकर्ताओं पर नजर रखने के उपाय के तौर पर अमिट स्याही के इस्तेमाल पर वह चुनाव आयोग के नियमों का खयाल जरूर रखे।

EC ने सरकार से कहा- पैसा जमाकर्ताओं को अमिट स्याही लगाने से वोटरों को न हो परेशानी

नई दिल्ली : चुनाव आयोग (ईसी) ने सरकार से कहा है कि संदिग्ध जमाकर्ताओं पर नजर रखने के उपाय के तौर पर अमिट स्याही के इस्तेमाल पर वह चुनाव आयोग के नियमों का खयाल जरूर रखे।

वित्त मंत्रालय को भेजे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि 19 नवंबर को पांच राज्यों में उपचुनाव होने हैं और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंकों में नकदी जमा करने वाले लोगों को अमिट स्याही लगाने से इन राज्यों में मतदाताओं को समस्या नहीं आनी चाहिए।

सरकार ने घोषणा की थी पैसा जमा करने वाले और अमान्य नोट बदलने वाले लोगों को अमिट स्याही लगाई जाएगी।

Trending news