Satyendar Jain: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्तार, ED ने इस मामले में लिया बड़ा एक्शन
Satyendar Jain arrests: आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी सत्येंद्र जैन का नाम सामने आ चुका है. आरोप है कि उन्होंने कोलकाता की एक कंपनी के जरिए बेनामी संपत्ति जुटाई थी. स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की AAP सरकार सवालों के घेरे में हैं.
Satyendar Jain arrests: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के बाद जैन की गिरफ्तारी की गई है. इससे पहले एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्री की 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी अटैच की थी. सत्येंद्र जैन पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप था और ED के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुआ एक्शन
आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी सत्येंद्र जैन का नाम सामने आ चुका है. आरोप है कि उन्होंने कोलकाता की एक कंपनी के जरिए बेनामी संपत्ति जुटाई थी. जैन पर आरोप है कि उन्होंने इस शेल कंपनी की मदद से अपनी बेनामी संपत्ति को व्हाइट मनी में तब्दील करने की कोशिश की है. स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की AAP सरकार सवालों के घेरे में हैं. इससे पहले भी दिल्ली के कुछ मंत्रियों पर गंभीर आरोप लग चुके हैं.
इस बीच सीबीआई के सूत्रों ने भी बड़ी जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक CBI ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ अगस्त 2017 में आय से अधिक संपत्ति का यह मामला दर्ज किया था और इस केस में दिसंबर 2018 में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. साथ ही जैन के पास करीब 1.47 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है जो उन्होंने 2015-17 के बीच अर्जित की थी. यह संपत्ति उनकी घोषित आय से 217 फीसदी ज्यादा है.
गिरफ्तारी पर शुरू हुई सियासत
AAP के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी हिमाचल हार रही है, इसी वजह से यह कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जैन के खिलाफ 8 साल से फर्जी केस चल रहा है और कई बार उन्हें बुलाकर पूछताछ की जा चुकी और अब तो बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि कुछ मिला नहीं था.
ये भी पढ़ें: विश्व हिंदू परिषद की जमीयत को सलाह, 'मुसलमानों को भड़काना बंद करें'
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जो गलत करेगा उसके खिलाफ एक्शन होना तय है. लेकिन कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वह सभी बीजेपी के इशारों पर काम कर रही हैं.
LIVE TV