नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एमपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी (Arvind Joshi) और टीनू जोशी (Tinoo Joshi) के खिलाफ दर्ज एक मामले में कृषि भूमि सहित 32 अचल संपत्तियों को अटैच किया है. सेल डीड्स में दर्शाई गई वैल्यू के मुताबिक इन संपत्तियों की कीमत 1.49 करोड़ बताई जा रही है. 


करीबियों के नाम पर खरीदी जमीन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी (ED) ने भोपाल के लोकायुक्त की एफआईआर (FIR), चार्जशीट के आधार पर एमपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी (Arvind Joshi), टीनू जोशी (Tinoo Joshi) और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की. इस एफआईआर में 41 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति इकट्ठी किए जाने का जिक्र है. अरविंद जोशी और टीनू जोशी ने अपने परिवार के सदस्यों और उनके करीबी सहयोगियों के नाम पर बेहिसाब बड़ी संख्या में चल और अचल संपत्ति अर्जित की है.


यह भी पढ़ें: West Bengal-Assam Assembly Elections Poll 1st Phase Live Updates: चुनाव में हिंसा की शिकायत को लेकर EC पहुंचे BJP नेता


76 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां पहले से अटैच


रिश्वत के तौर पर मिले नकद को अक्सर अधिकारियों द्वारा परिवार के सदस्यों या अन्य जान पहचान वाले लोगों के नाम पर तमाम खातों में जमा कराया जाता है या जमीनों में इन्वेंस्ट किया जाता है. गलती तरीके से कमाए गए धन से अर्जित की गईं 32 संपत्तियों को ED ने अटैच किया है. इन संपत्तियों को एचएम जोशी, निर्मला जोशी, आभा गनी, हर्ष कोहली, साहिल कोहली और मैसर्स एथोस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदा गया है. इन संपत्तियों के अलावा ईडी के पास 7.12 करोड़ रुपये की अन्य संपत्तियां इसी केस में पहले से अटैच हैं.


LIVE TV