केरल सोना तस्करी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 1.85 करोड़ की संपत्ति की अटैच
Advertisement
trendingNow1814239

केरल सोना तस्करी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 1.85 करोड़ की संपत्ति की अटैच

केरल सोना तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने 1.85 करोड़ों की संपत्ति अटैच की है. इसमें से 1 करोड़ की संपत्ति केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के पूर्व प्रिसिंपल सेक्रेटरी एम शिवशकंर की है. 

केरल सोना तस्करी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 1.85 करोड़ की संपत्ति की अटैच

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को केरल के सोना तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.85 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. इसमें 1 करोड़ की संपत्ति केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन (Pinarayi Vijayan) के पूर्व प्रिसिंपल सेक्रेटरी एम शिवशकंर की है. एम शिवशकंर 1995 बैच के IAS हैं.

दरअसल, ईडी ने मनी लॉड्रिंग का ये मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई शुरू होने के बाद किया था. सबसे पहले कस्टम ने जुलाई 2020 में त्रिवेंद्रम इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर 14.82 करोड़ कीमत का 30 किलो सोना जब्त किया था. इस सोने को दुबई से डिप्लोमेटिक बैग में छिपा कर तस्करी कर भारत लाया गया था. बता दें कि विएना समझौते के तहत डिप्लोमेट को एयरपोर्ट पर जांच से छूट मिली हुई है. 

ये भी पढ़ें:- VIDEO: कलाकारी की नई मिसाल, सालों से बंद पड़े 'Toilet' को बना दिया Art Gallery

तस्करी कर लाए गए इस सोने को सरिथ पीएस को लेना था, जो दुबई काउंसेलेट में PRO के तौर पर काम करता था. सरिथ पीएस इस सोने को स्वप्ना प्रभा सुरेश (Swapna Prabha Suresh) और संदीप नायर (Sandeep Nair) के कहने पर लेने आया था. स्वप्ना को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन की काफी करीबी बताया जाता है.

ये भी पढ़ें:- Christmas 2021: Corona के नए Strain के कारण रास्‍ते में फंसे हजारों ड्राइवर, Pizza से की जा रही मेहमाननवाजी

ED ने मनी लॉड्रिंग के तहत जब इस मामले की जांच की तो पाया की सरिथ पीएस, स्वप्ना प्रभा सुरेश, फैसल फरीद और संदीप नायर दुबई से डिप्लोमेटिक रास्ते से भारत में सोना तस्करी कर ला रहे थे. इसमें केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रिसिंपल सेक्रेटरी एम शिवशंकर भी शामिल थे. जिसके बाद ED ने कार्रवाई करते हुए एम शिवशंकर को गिरफ्तार किया था जो इस समय न्यायिक हिरासत में हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news