जोधपुर/नई दिल्ली: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. बेनामी संपत्ति के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (Enforcement Directorate) ने राजस्थान हाई कोर्ट में वाड्रा के खिलाफ अर्जी दायर की है. इस मामले में राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर ने सुनवाई करने का फैसला लिया है.
इनकम टैक्स विभाग कर चुका है पूछताछ
ईडी ने राजस्थान हाई कोर्ट में अर्जी दायर करते हुआ कहा है कि वह रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है. ईडी की अर्जी पर मामले में सोमवार को जस्टिस पी एस भाटी की एकलपीठ सुनवाई करेगी. इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा से इनकम टैक्स विभाग की टीम पूछताछ कर चुकी है. यह पूछताछ भी बेनामी संपत्ति मामले में की गई. इस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित रॉबर्ट वॉड्रा (Robert Vadra) के घर पर उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया. इससे पहले 2019 के फरवरी माह में वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की थी.
क्या है मामला?
IT ने जिस मामले में वाड्रा से पूछताछ की वह मामला लंदन (London) में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड (ब्रिटिश पाउंड) की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन से संबंधित है. यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है. जांच एजेंसी ने दिल्ली (Delhi) की एक अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन में कई नई संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की है. उनमें पचास और चालीस लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं. हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया था और आरोप लगाया कि राजनीति के चलते उनको ‘परेशान’ किया जा रहा है.
LIVE TV