Electricity Workers Terminated: बिजली कर्मचारी बकाए की कर रहे थे वसूली, बाथरूम से आधे कपड़ों में बाहर निकल आई महिला और फिर...
topStories1hindi1627387

Electricity Workers Terminated: बिजली कर्मचारी बकाए की कर रहे थे वसूली, बाथरूम से आधे कपड़ों में बाहर निकल आई महिला और फिर...

Sagar Mp News: बिजली विभाग के कर्मचारी बकाए बिल के लिए एक मकान से सामानों की कुर्की रहे थे कि तभी नहाती हुई महिला आधे कपड़ों में बाहर निकल आई. इससे जुड़ा वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया.

Electricity Workers Terminated: बिजली कर्मचारी बकाए की कर रहे थे वसूली, बाथरूम से आधे कपड़ों में बाहर निकल आई महिला और फिर...

Woman Ran Behind Electricity Workers: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर बिजली बिल (Electricity Bill) वसूलने के नाम पर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है. बकाए बिल के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे. विभाग के कर्मचारियों ने महिला के घर के सामान की कुर्की शुरू कर दी. तभी बाथरूम में नहाती हुई महिला आधे कपड़ों में बाहर निकल आई और बिजली विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी का पीछा करने लगी. इससे जुड़ा जब एक वीडियो पब्लिक में आया, तब संज्ञान लेते हुए आउट सोर्स दो कर्मचारियों को सस्पेंशन का नोटिस पकड़ा दिया गया.


लाइव टीवी

Trending news