‘मोदी जी की सेना’ बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी को चुनाव आयोग की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1517666

‘मोदी जी की सेना’ बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी को चुनाव आयोग की चेतावनी

केंद्रीय मंत्री  मुख्तार अब्बास नकवी ने तीन अप्रैल को रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये ‘मोदी जी की सेना’ शब्द का इस्तेमाल किया था. 

‘मोदी जी की सेना’ बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी को चुनाव आयोग की चेतावनी

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चुनाव प्रचार में सैन्य बलों से जुड़े बयान देने पर गुरुवार को चेतावनी देते हुये भविष्य में उनसे इस तरह का बयान देने से बचने को कहा है.

आयोग ने गुरुवार को पारित आदेश में नकवी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह भविष्य में इस तरह के बयान देने से बचें. उल्लेखनीय है कि नकवी ने तीन अप्रैल को रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘मोदी जी की सेना’ शब्द का इस्तेमाल किया था. 

आयोग के प्रमुख सचिव अनुज जयपुरिया ने आदेश में नकवी को चेतावनी दी है कि वह सैन्य बलों का राजनीतिक अभियान में जिक्र न करें और भविष्य में इस बारे में सचेत रहें. 

आयोग ने किया था नकवी से जवाब-तलब
इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताने वाली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने नकवी से जवाब-तलब किया था. नकवी द्वारा आठ अप्रैल को दिये गये जवाब के आधार पर आयोग ने कहा कि उनका बयान इस मामले में राजनीतिक दलों के लिए जारी पूर्व आदेश और परामर्श के अनुरूप नहीं है. 

आयोग ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और नेताओं को परामर्श जारी कर कहा था कि वे सैन्य बलों के पराक्रम से राजनीतिक अथवा चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से सेना और जवानों का चुनाव अभियान में जिक्र करने से बचें. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news