Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द, 24 जुलाई को खत्म हो रहा रामनाथ कोविंद का कार्यकाल
Advertisement

Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द, 24 जुलाई को खत्म हो रहा रामनाथ कोविंद का कार्यकाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव उससे पहले संपन्न होना चाहिए. 2017 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी. 

Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द, 24 जुलाई को खत्म हो रहा रामनाथ कोविंद का कार्यकाल

Presidential Election: निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. संविधान के अनुच्छेद 62 का संदर्भ देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव उससे पहले संपन्न होना चाहिए.

कौन डाल सकता है वोट?

राष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के अलावा सभी राज्य के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा के सदस्य वोट डाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Rashtrapati Chunav: क्या देश को मिलने जा रहा पहला आदिवासी राष्ट्रपति? चर्चा में हैं ये नाम

राज्यसभा, लोकसभा या विधानसभाओं के मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं है. ऐसे ही, राज्यों के विधान परिषदों के सदस्यों को भी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है. गौरतलब है कि 2017 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी. 

ये भी पढ़ें- विधायकों को खोने से 'डर' रहे सीएम ठाकरे, वोटिंग से पहले उठाया ये बड़ा कदम

राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने वाले निर्वाचन मंडल में राजनीतिक गठबंधनों की बात करें तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA गठबंधन के पास 23 फीसदी के करीब वोट है. वहीं NDA गठबंधन के पास लगभग 49 फीसदी वोट हैं. 

ये भी पढ़ें- यूक्रेन के साथ जंग में रूस ने अब तक इतने सैनिकों को खोया, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया ये दावा

Trending news