मतदान से पहले शाहीन बाग पहुंची चुनाव आयोग की टीम, हालात का लिया जायजा
Advertisement

मतदान से पहले शाहीन बाग पहुंची चुनाव आयोग की टीम, हालात का लिया जायजा

बता दें CAA के विरोध में करीब 50 दिनों से दिल्ली एक अहम सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं. 

 

मतदान से पहले शाहीन बाग पहुंची चुनाव आयोग की टीम, हालात का लिया जायजा

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ आंदोलन की वजह से दुनियाभर में चर्चित हुआ दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में रविवार को चुनाव आयोग (Election commission) की एक टीम पहुंची. चुनाव आयोग की टीम ने शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियों के लिए शाहीन बाग का यह दौरान किया है. शाहीन बाग में मतदान के दिन गड़बड़ी की आशंका है जिसके मद्देनजर सभी एतिहात बरते जा रहे हैं.

बता दें CAA  विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग में शनिवार शाम एक युवक ने गोलीबारी की, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी पैदा हो गई. वहां मौजूद पुलिस ने हालांकि गोली चलाने वाले युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

शाहीन बाग में गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इसके दो दिन पहले गुरुवार को जामिया के छात्रों द्वारा निकाले जा रहे एक मार्च पर एक किशोर ने गोली चला दी थी, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया था.

लोकसभा व राज्यसभा द्वारा CAA को पारित किए जाने के बाद से ही दिल्ली के जामिया वह शाहीन बाग इलाके में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस कानून का विरोध करने वाले लोग इसे असंवैधानिक और धार्मिक आधार पर भेदभाव करने वाला बता रहे हैं.

Trending news