UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश (UP) में 11 आईपीएस अफसरों का तबदला कर दिया गया है. इसमें 6 जिलों के एसएसपी और एसपी का नाम भी शामिल है. मुरादाबाद, गाजीपुर और उन्नाव के पुलिस कप्तानों को हटा दिया गया है. वहीं, बाराबंकी में तैनात IPS अनुराग वत्स को केंद्र के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है. हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद के एसएसपी पद से हटाया दिया गया है. उनको वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है. उनकी जगह पर कौशांबी एसपी हेमराज मीणा को एसएसपी मुरादाबाद बना दिया गया है. वहीं, बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स केंद्र के लिए कार्य मुक्त करके एसपी, दिनेश सिंह को बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हटाए गए गाजीपुर के एसपी


इसके अलावा सिद्धार्थ शंकर मीणा को उन्नाव का एसपी बनाया गया है. वहीं, गाजीपुर का एसपी ओमवीर सिंह को नियुक्त किया गया है. लिस्ट के मुताबिक, ब्रजेश श्रीवास्तव को कौशांबी का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा एसपी गाजीपुर रोहन बोत्रे को हटा दिया गया है. उनको वेटिंग में डाल दिया गया है.


उन्नाव के एसपी भी हटे


बता दें कि निखिल पाठक एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ नियुक्त किए गए हैं. वहीं, एसपी लॉ एंड ऑर्डर ब्रजेश सिंह को बनाया गया है. उन्नाव दिनेश त्रिपाठी को एसपी पद से हटाकर वेटिंग में डाला गया है.


प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल


गौरतलब है कि इससे पहले 4 नवंबर को भी प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ था. कई जिलों के डीएम बदल दिए गए थे. कुशीनगर, बदायूं और बांदा सहित 6 जिलों के डीएम बदले गए थे.


जान लें कि वाराणसी का जिलाधिकारी एस. राज लिंगम को बनाया गया था. पहले वो कुशीनगर के जिलाधिकारी थे. अब कुशीनगर का डीएम रमेश रंजन को नियुक्त किया गया था. अनुराग पटेल को वेटिंग लिस्ट में डाला गया. इसके अलावा हाथरस और बांदा के जिलाधिकारी भी बदले गए. हाथरस का डीएम अर्चना वर्मा को बनाया गया था. दीपा रंजन को बांदा का डीएम नियुक्त किया गया था. वहीं, मनोज कुमार बदायूं के डीएम बने हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर