जम्मू कश्मीर के शोपियां में खाई में गिरी बस, 11 छात्रों की मौत
Advertisement
trendingNow1545864

जम्मू कश्मीर के शोपियां में खाई में गिरी बस, 11 छात्रों की मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ में स्थित संस्थान से छात्रों को लेकर जा रही बस मुगल रोड पर पीर की गली के पास खाई में गिर गई.

(फोटो साभार - ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को एक मिनीबस के गहरी खाई में गिरने से नौ लड़कियों सहित 11 छात्रों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए . सभी छात्र एक कंप्यूटर कोचिंग संस्थान के थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ में स्थित संस्थान से छात्रों को लेकर जा रही बस मुगल रोड पर पीर की गली के पास खाई में गिर गई. उन्होंने बताया कि हादसे में नौ लड़कियों समेत 11 छात्रों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए . घायलों को शोपियां अस्पताल ले जाया गया.

राज्यपाल ने जताया शोक
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दुर्घटना में जान के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट किया और प्रत्येक मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की . 

राज्यपाल ने प्रशासन को हादसे में घायल होने वालों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं तथा उनके जल्द ठीक होने की कामना की है .

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news