Jammu-Kashmir Bathindi Encounter: जम्मू के भठिंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में सुरक्षा बल का 1 जवान शहीद हो गया है. जबकि, 4 आतंकी ढेर हो चुके हैं. वहीं, 8 जवान भी घायल हो गए हैं. एहतियातन इलाके की इंटरनेनट सेवा भी बंद कर दी गई है.


सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकानरी के अनुसार, भठिंडी के ग्रीन वैली इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षा बलों को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. दोनों तरफ से गोलाबारी जारी है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और CRPF के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. 


घर में छिपे हैं आतंकी


ये सभी आतंकी भठिंडी सुनजवां के जलालाबाद (Jalalabad) इलाके के किसी घर मे छिपे हुए हैं. जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह का कहना है कि मुठभेड़ में सुरक्षा बल का 1 जवान शहीद हो गया. जबकि, 4 जवान घायल हो गए. हमने रात में इलाके की घेराबंदी कर दी थी. इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है. आतंकी किसी घर में छिपे हुए हैं. 



24 अप्रैल को पीएम मोदी का दौरा


बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. ऐसे में उनके दौरे से ठीक 2 दिन पहले आतंकियों का यह हमला सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है. 


LIVE TV