Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
Trending Photos
Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा के सान्याल गांव में रविवार शाम को संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. अफसरों ने बताया कि इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
जम्मू में हाल ही में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कई घटनाएं हुई हैं. 17 मार्च को कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था.
वहीं, हाल ही में सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के सुरनकोट के सांगला के सामान्य क्षेत्र में कुछ 'संदिग्ध गतिविधि' देखे जाने के बाद एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. यह संयुक्त अभियान भारतीय सेना के रोमियो फोर्स ने पुंछ पुलिस के साथ मिलकर शुरू किया था. एक अन्य घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक सुदूर वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला, जिसमें एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया था.
गोला-बारूद और हथियार बरामद
स्थानीय पुलिस और सेना के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा शनिवार को भद्रवाह के भालरा वन क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर इस ठिकाने का पता लगाया था. अफसरों ने बताया था कि ठिकाने से एक पिस्तौल, उसकी तीन मैगजीन और छह राउंड तथा एके असॉल्ट राइफल के 25 राउंड बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. यह अभियान संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद एक विशिष्ट खुफिया इनपुट पर चलाया गया था.
राजौरी में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका गया
वहीं, 21 मार्च को, संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंक दिया था. अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) का वाहन नियमित गश्त पर था और डेरा की गली से थन्नामंडी की ओर जा रहा था, तभी संदिग्ध आतंकवादियों ने रात करीब 8.30 बजे ग्रेनेड फेंक दिया, लेकिन इस घटना में किसी भी तरह की हानि नहीं हुई.