जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) स्थित जदूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में 3 आतंकवादी मारे गए.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) स्थित जदूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में 3 आतंकवादी मारे गए. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम भी शामिल थी. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है. मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले 18 घंटे में 7 आतंकवादी मारे गए हैं. पुलवामा में आज 3 आतंकी ढेर किए गए जबकि कल कल शोपियां में 4 आतंकी मारे गए थे. शोपियां में कल एक आतंकवादी जिंदा पकड़ा गया था. पुलिस आईजी विजय कुमार के मुताबिक कल शोपियां के किलूरा गांव में ढाई घंटे में 4 आतंकी ढेर हुए थे और आतंकियों से 2 एके47 और 4 पिस्टल भी बरामद हुईं थीं. सरपंच को अगवा करके हत्या करने वाला आतंकी सुहैल भट भी मारा गया है. इस साल अबतक घाटी में 150 आतंकी मारे जा चुके हैं.