एयरबस खरीद मामले में ED ने जारी किया चिदंबरम को नोटिस, 23 अगस्त को होगी पेशी
Advertisement
trendingNow1564547

एयरबस खरीद मामले में ED ने जारी किया चिदंबरम को नोटिस, 23 अगस्त को होगी पेशी

प्रफुल्ल पटेल से जब ईडी ने पूछताछ की थी तो, उन्होंने बताया था कि विमान की खरीद का फैसला जीओएम की बैठक में लिया गया था और उस बैठक की अध्यक्षता पी चिंदबरम कर रहे थे.

आरोप ये भी है कि इस डील में प्रफुल्ल पटेल के करीबी दीपक तलवार का अहम रोल था.

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 43 एयरबस विमान खरीदने के मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को पूछताछ के लिये नोटिस जारी किया है. ईडी ने नोटिस जारी कर चिदंबरम को 23 अगस्त को पेश होने को कहा है. ये नोटिस पूर्व उड्ययन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ के बाद दिया गया है. आरोप है कि प्रफुल्ल पटेल जब उड्डयन मंत्री थे तो, उन्होंने 111 विमान खरीदने का आर्डर दिया था. जिसमें 43 एयरबस कंपनी के विमान थे. 2006 में 111 विमान खरीदने की ये डील करीब 70,000 करोड़ रुपये में हुई थी.

प्रफुल्ल पटेल से जब ईडी ने पूछताछ की थी तो, उन्होंने बताया था कि विमान की खरीद का फैसला जीओएम की बैठक में लिया गया था और उस बैठक की अध्यक्षता पी चिंदबरम कर रहे थे. इस अप्रूवल के बाद ही विमान खरीदने का फैसला लिया गया था. आरोप है कि जब एयरबस से विमान खरीदने का फैसला लिया गया, उस दौरान जीओएम में शर्त रखी गई थी कि एयरबस 175 मिलियन यूएस डॉलर में एमआरओ सेंटर (Maintenance, Repair and Overhaul Center) लगायेगा. लेकिन, जब एयरबस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ तो ये शर्त नहीं थी. इससे करीब 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इस मामले में ईडी और सीबीआई द्वारा सिविल एविएशन और इंडियन एयरलाइन्स के अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है. 

 

आरोप ये भी है कि इस डील में प्रफुल्ल पटेल के करीबी दीपक तलवार का अहम रोल था और इस डील के बाद एयरबस ने दीपक तलवार के साथ एक कंपनी खोली और उसमें 10.5 मिलियन डॉलर दीपक तलवार के लिये खाते में डाले गये. पैसे दो बार में 4.5 मिलियन और 6 मिलियन डाले गये. ईडी ने इस मामले में आरोपी दीपक तलवार को दुबई से डिपोर्ट कर गिरफ्तार किया था और फिलहाल इस समय वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news