सरकार ने कहा- EVM की खराबी मशीनों के संचालन से जुड़ी समस्या है, निर्माण से नहीं
Advertisement

सरकार ने कहा- EVM की खराबी मशीनों के संचालन से जुड़ी समस्या है, निर्माण से नहीं

शिवसेना के संजय राउत ने पूछा था कि मतदान के दौरान मशीनों में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होने और इस वजह से कई घंटों तक मतदान बाधित होने की शिकायतें कब रुकेंगी. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: सरकार ने मतदान के दौरान ईवीएम और वीवीपेट मशीनों में खराबी के लिए निर्माण संबंधी खराबी को नकारते हुए गुरुवार को कहा कि यह समस्या मशीनों के संचालन से जुड़ी है. 

केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि मतदान के दौरान ईवीएम या वीवीपेट की गड़बड़ियों को चुनाव आयोग ने मशीनों के संचालन से जुड़ी समस्या बताया है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आयोग ने इस समस्या का, इन मशीनों के निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी से कोई संबंध होने से इंकार किया है. 

शिवसेना सांसद ने पूछा था सवाल
शिवसेना के संजय राउत ने पूछा था कि मतदान के दौरान मशीनों में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होने और इस वजह से कई घंटों तक मतदान बाधित होने की शिकायतें कब रुकेंगी. 

प्रसाद ने बताया, ‘यहां प्रश्न मशीनों के निर्माण का है, संचालन का नहीं. चुनाव आयोग ने कहा है कि मशीनों के निर्माण में कोई तकनीकी खामी नहीं है.’

और क्या बोले प्रसाद?
वास्तविक मतदान और मतगणना के परिणाम में किसी तरह का अंतर सामने आने के सवाल पर प्रसाद ने बताया कि चुनाव आयोग से मंत्रालय को मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है. ऐसी शिकायतों का निस्तारण पीठासीन अधिकारी उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में करते हैं. 

Trending news