Trending Photos
Ex-Boyfriend uploads pictures on Social Media: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने 22 वर्षीय स्केच आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है. इस स्केच आर्टिस्ट पर आरोप है कि इसने पूर्व प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान झारखंड में रांची के डोरंडा निवासी मोहम्मद तंजीम अहमद के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि महिला, अहमद के स्केच और सोशल मीडिया पर उसके फॉलोवर्स की संख्या से प्रभावित थी.
सोशल मीडिया के जरिए हुआ प्यार
दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की इस छात्रा ने साइबर नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि फरवरी में दोनों इंस्टाग्राम पर मिले और रिलेशनशिप में थे. तहरीर के अनुसार, धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और अहमद के जोर देने पर छात्रा ने अपनी कुछ निजी तस्वीरें उसके साथ साझा कीं.
मुलाकात के दौरान लड़की ने देख ली ये चीज
कुछ दिन पहले छात्रा पहली बार अहमद से मिली. उस दौरान छात्रा ने यूं ही अहमद का मोबाइल फोन देखा और पाया कि उसकी कुछ आपतिजनक तस्वीरें उसके गूगल ड्राइव में हैं. तहरीर के अनुसार, छात्रा ने पाया कि अहमद के फोन में और लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो भी थे, जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया.
ब्रेकअप से गुस्से में आकर शख्स ने उठाया ऐसा कदम
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रेकअप से नाराज होकर अहमद ने छात्रा की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं. उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि जांच के दौरान शिकायतकर्ता से घटना से जड़ी सारी जानकारी ले ली गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी अहमद को जामा मस्जिद इलाके से पकड़ा गया और पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर