आतंक के 'इंजीनियर' का विस्फोटक कबूलनामा, ATS के सामने उगले ये राज
Advertisement
trendingNow11145599

आतंक के 'इंजीनियर' का विस्फोटक कबूलनामा, ATS के सामने उगले ये राज

Gorakhnath Temple Attack: यूपी के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी के कबूलनामे का पहला वीडियो सामने आया है. इसमें ATS अफसरों के सवालों का वह जवाब दे रहा है.

आतंक के 'इंजीनियर' का विस्फोटक कबूलनामा, ATS के सामने उगले ये राज

लखनऊ: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza) यूपी एटीएस की पूछताछ में बड़े-बड़े खुलासे कर रहा है. मुर्तजा का आतंकी संगठन ISIS के साथ कनेक्शन सामने आ चुका है. अब इस बीच उसका कबूलनामा सामने आया है. 

  1. एटीएस की पूछताछ में मुर्तजा ने किए चौंकाने वाले खुलासे
  2. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हमले का मामला
  3. मुर्तजा एक व्हाट्सएप ग्रुप भी चलाता था

आतंक के 'इंजीनियर' ने खोले राज

एटीएस की कड़ी पूछताछ में आरोपी मुर्तजा ने कई राज खोले हैं. उसने कहा कि मुसलमानों को दबाया जा रहा है. उसने जांच अधिकारियों को बताया कि वो टैंपो से गोरखपुर पहुंचा था. वो खुरपी और दूसरे कुछ सामान साथ लाया था. पूछताछ में उसने ये भी बताया कि सोचा था कि काम तमाम करके चले जाएंगे. 

व्हाट्सएप ग्रुप चलाता था मुर्तजा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुर्तजा एक व्हाट्सएप ग्रुप भी चलाता था जिसमें करीब 200 लोग शामिल थे. अब एटीएस की टीम ने ग्रुप के सदस्यों की पड़ताल कर उनकी धरपकड़ की शुरुआत कर दी है. इस सिलसिले में कानपुर, नोएडा, संभल और शामली समेत कई शहरों में जांच शुरू हो गई है. उस व्हाट्सएप ग्रुप के 15 से ज्यादा सदस्यों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं. इस बीच खबर है कि मुर्तजा से पूछताछ करने के लिए एनआईए और आईबी के अधिकारियों ने एटीएस से संपर्क किया है.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर हमला: ATS ने खंगाली मुर्तजा अब्बासी की जन्म कुंडली, सामने आए ये 'राज'

टल गई थी बड़ी वारदात

गोरखनाथ मंदिर में दाखिल होने की कोशिश के दौरान जब वहां तैनात जवानों ने उसे रोका तो उसने धारदार हथियार से पीएसी के दो जवानों को घायल कर दिया था. बता दें कि गोरखनाथ मंदिर परिसर में मंदिर के महंत और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास भी है. हालांकि हमले के वक्त वह मंदिर परिसर में मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें- आंदोलन की आहट! फिर सील होंगे बॉर्डर, बंधक बनेगी दिल्ली? राकेश टिकैत ने दिया ये जवाब

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news