Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ में होम थियटर में विस्फोट मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. बता दें इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक बालक समेत चार घायल हो गए थे. यह मामला छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना सोमवार (3 अप्रैल) को रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में घटी. हेमेंद्र मेरावी (22) की इस महीने की एक तारीख को शादी हुई थी और सोमवार को हेमेंद्र और उसके परिवार के अन्य लोग अपने घर में एक कमरे में शादी में मिले उपहारों को खोलकर देख रहे थे.


पुलिस के मुताबिक जैसे ही हेमेंद्र ने होम थिएटर को बिजली के बोर्ड में एक तार से जोड़कर उसे चालू किया वैसे ही उसमें विस्फोट हो गया. इस घटना में हेमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.


घटना में हेमेंद्र के भाई राजकुमार (30) और डेढ़ साल के बालक समेत पांच अन्य घायल हो गए. इन सभी को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि हेमेंद्र के भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य का अस्पताल में इलाज हो रहा है.


पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि होम थिएटर के अंदर पहले से ही किसी ने घातक विस्फोटक लगाया हुआ था. इसके बाद पुलिस ने यह जानने के लिए कि होम थिएटर किसने गिफ्ट किया था शादी में मिले गिफ्ट्स की लिस्ट तैयार की. इस दौरान पता चला कि लड़की के प्रेमी ने उसे ये गिफ्ट किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान सरजू के रूप में की है.


आरोपी ने स्वीकारा गुनाह
सरजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है की वह प्रेमिका की शादी होने से गुस्से में था. इसलिए उसने होम थिएटर में विस्फोटक लगाकर उसे गिफ्ट दिया था. विस्फोटो को इस तरह तैयार किया गया था कि जैसे ही यह बिजली के करंट के संपर्क में आए तो वैसे ही उसमें धमाका हो.


(इनपुट - एजेंसी)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे