नई दिल्ली: कृषि कानूनों ( Agriculture Law) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest) 12वें दिन भी जारी है. इस बीच एक महिला नेता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस और सरकार पर अजीब आरोप लगा रही हैं. महिला नेता का नाम गीता भाटी है और उनका कहना है कि पुलिस व सरकार ने विरोध को नाकाम करने के लिए उनकी सैंडल चुरा ली हैं.


वायरल हो रहा वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो में गीता भाटी कह रही हैं, 'मैं ठाकुर गीता भाटी, किसान एकता संघ महिला विंग की राष्ट्रीय प्रमुख हूं. पुलिस और प्रशासन ने मेरी चप्पलें चुराने की साजिश की है ताकि मैं किसानों के लिए लड़ न सकूं. लेकिन मैं नंगे पैर लड़ूंगी. मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करूंगी. सरकार को मेरे सैंडल वापस करने चाहिए.'


लाइव टीवी




ट्रेंड हुआ #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो


किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) में शामिल हुईं गीता भाटी (Geeta Bhati) का वीडियो वायरल होने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. इसके बाद ट्विटर पर #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो ट्रेंड कर रहा है और लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.