फरीदाबाद पुलिस ने लगभग 3500 पुलिसकर्मियों को हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैनात किया है. सभी पुलिसकर्मी एंटी राइट्स इक्विपमेंट सहित तैनात होंगे. जिले में आने वाले सभी पांच टोल प्लाजा- बदरपुर बॉर्डर, गुरुग्राम फरीदाबाद, केजीपी टोल प्लाजा, पाली क्रेशर जोन और धौज टोल पर पुलिस रिजर्व बल तैनात की गई है.
Trending Photos
फरीदाबाद: कृषि बिलों को लेकर सरकार के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के चलते एनसीआर के लोगों को पहले ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के लाख समझाने पर भी किसान बिलों के संसोधन की बजाए रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. आंदोलन कर रहे किसानों ने 12 दिसंबर यानी शनिवार को टोल प्लाजा को घेरने का आह्वान किया है. इसके चलते फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
3500 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
फरीदाबाद पुलिस ने लगभग 3500 पुलिसकर्मियों को हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैनात किया है. सभी पुलिसकर्मी एंटी राइट्स इक्विपमेंट सहित तैनात होंगे. जिले में आने वाले सभी पांच टोल प्लाजा- बदरपुर बॉर्डर, गुरुग्राम फरीदाबाद, केजीपी टोल प्लाजा, पाली क्रेशर जोन और धौज टोल पर पुलिस रिजर्व बल तैनात की गई है. इस दौरान पुलिस ने ड्रोन से भी नजर रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सिपाहियों के अलावा ड्रोन द्वारा भी भीड़ पर विशेष नजर रखी जाएगी ताकि कोई अनहोनी न हो और असामाजिक लोगों को पर कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में उपद्रवियों ने फिर तोड़ी महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा, एक गिरफ्तार
कानूनी व्यवस्था को भंग करने पर एक्शन लेगी पुलिस
सभी पांचों टोल प्लाजा पर पुलिस के एसीपी थाना क्षेत्र के एसएचओ और पुलिस रिजर्व बल के साथ तैनात रहेंगे. डॉ. अर्पित जैन डीसीपी मुख्यालय ने कहा कि हम सभी का सम्मान करते हैं लेकिन अगर किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को भंग किया जाता है तो पुलिस कानून को लागू करने के लिए सख्ती से निपटेगी. अक्सर देखने में आता है कि इस तरह के आंदोलन के दौरान कुछ असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोशिश करते हैं ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर होगी.