जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला बोले, 'मेरा बेटा जेल में है, वे हमारी हत्या करना चाहते हैं'
Advertisement
trendingNow1559621

जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला बोले, 'मेरा बेटा जेल में है, वे हमारी हत्या करना चाहते हैं'

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'कहा मैं अपनी मर्जी से घर पर क्यों बैठूंगा, जब मेरा राज्य जल रहा है, जब मेरे लोगों को जेल में डाला जा रहा है .

(फोटो साभार - ANI)

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को हाउस अरेस्ट रखने की खबरों के बीच मंगलवार वह मीडिया के सामने आए और उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने संसद में झूठ बोला है कि मुझे हाऊस अरेस्ट नहीं रखा गया है. उन्होंने झूठ बोला है कि मैं अपनी मर्जी से अपने घर में हूं. बता दें इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा कि फारूक अब्दुल्ला को हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है.

अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर पर संसद में लाए गए बिल को अंसवैधानिक बताया और कहा कि बिल के खिलाफ वह अदालत जाएंगे. उन्होंने कहा, जैसे ही दरवाजे खुलेंगे हम बार आएंगे हम लड़ेंगे, हम अदालत जाएंगे. हम बंदूक थामे नहीं है, न हम ग्रेनेड फेंकने वाले हैं, हम शांतिपूर्ण समाधान में यकीन रखते हैं. वे हमारी हत्या करना चाहते हैं, मेरा बेटा जेल में है.

अब्दुल्ला ने कहा, हम हर मुद्दे का समाधान शांति से चाहते हैं, बिल के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गृहमंत्री अमित शाह झूठ बोलेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी मर्जी से घर पर क्यों बैठूंगा, जब मेरा राज्य जल रहा है, जब मेरे लोगों को जेल में डाला जा रहा है . यह वह भारत नहीं है जिसमें मैं यकीन करता था. ' 

इससे पहले  लोकसभा में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के एक बयान पर कहा फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया है, न उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं. लोकसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा हो रही है.

बता दें एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने चर्चा के दौरान कहा, 'मेरी बगल में फारूक अब्दुल्ला जी बैठते हैं और वो जम्मू-कश्मीर से चुनकर आए हैं. उनकी आवाज नहीं सुनाई दे रही है. यह चर्चा उनके बगैर हमेशा अधूरी रहेगी.'

इसका जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'फारूक अब्दुल्ला को न गिरफ्तार किया गया है और न हिरासत में लिया गया है, वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं.' इस पर सुले ने कहा, "क्या उनकी तबियत ठीक नहीं है?" इस पर शाह ने कहा, "मैं उनकी तबियत ठीक नहीं कर सकता. वो डॉक्टर का काम है.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news