पिता को पसंद नहीं आता बेटी का फोन पर बात करना, केरोसिन डालकर किया ये हाल
topStories1hindi484945

पिता को पसंद नहीं आता बेटी का फोन पर बात करना, केरोसिन डालकर किया ये हाल

विरार के गोपचरपाडा इलाके में रहने वाले मोहम्मद मूर्तिजा मंसूरी को अपने बेटी का लगातार कई घंटो तक मोबाईल पर चैटिंग करना बिलकुल पसंद नहीं था. 31 की दोपहर को उसने देखा की 16 साल की बेटी किसी के साथ लगातार बात कर रहीं है. 

पिता को पसंद नहीं आता बेटी का फोन पर बात करना, केरोसिन डालकर किया ये हाल

नासिक (प्रवीण नलावडे) : आजकल के मॉर्डन जमाने में एक लड़के का गर्लफ्रेंड होना और लड़की के लिए बॉयफ्रेंड होना एक ट्रेंड सा बनता जा रहा है. आजकल के बच्चों को जितना यह पसंद आने लगा है, उतना ही मां-पिता को यह परेशान करता है. कई बार माता-पिता बच्चों को समझा कर ऐसा न करने की सलाह देते हैं ,ो, तो कई बार आक्रमक हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के विरार के गोपचरपाडा इलाके में देखने को मिला है. 


लाइव टीवी

Trending news