पिता-पुत्र ने लोहे के स्क्रैप से बना दी पीएम मोदी की 14 फीट ऊंची मूर्ति, Bengaluru में गुरुवार को होगी स्थापना
Advertisement
trendingNow1986796

पिता-पुत्र ने लोहे के स्क्रैप से बना दी पीएम मोदी की 14 फीट ऊंची मूर्ति, Bengaluru में गुरुवार को होगी स्थापना

पिता-पुत्र की जोड़ी ने खराब पड़े लोहे (Iron Scrap) का इस्तेमाल करके प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की 14 फीट की मूर्ति बना दी. इस मूर्ति को बनाने के लिए उन्होंने कंपनियों से बाहर फेंके गए खराब नट-बोल्ट का इस्तेमाल किया.

पिता-पुत्र ने लोहे के स्क्रैप से बना दी पीएम मोदी की 14 फीट ऊंची मूर्ति, Bengaluru में गुरुवार को होगी स्थापना

बेंगलुरु: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी ने लोहे के स्क्रैप (Iron Scrap) का उपयोग करके प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की 14 फीट की मूर्ति बनाई है. उनकी यह मूर्ति 16 सितंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) के पार्क में लगाई जाएगी.

  1. तेनाली शहर में चलाते हैं शिल्प शाला
  2. 15 लोगों ने 2 महीने तक किया काम
  3. लोहे के स्क्रैप से बनाते हैं मूर्तियां

तेनाली शहर में चलाते हैं शिल्प शाला

सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक पिता-पुत्र की इस जोड़ी का नाम कटुरी वेंकटेश्वर राव और रविचंद्र हैं. वे दोनों तेनाली शहर में 'सूर्य शिल्प शाला' चलाते हैं. उनकी जोड़ी बेकार पड़े लोहे खासकर नट-बोल्ट से मूर्तियों को बनाने के लिए प्रसिद्ध है.

15 लोगों ने 2 महीने तक किया काम

रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी की यह लोहे की मूर्ति 16 सितंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) के एक पार्क में स्थापित की जाएगी. इसे बीजेपी के पार्षद मोहन राजू स्थापित करेंगे. मूर्तिकार रविचंद्र ने कहा कि उन्होंने और उनके पिता वेंकटेश्वर राव ने इस मूर्ति को बनाने के लिए 2 महीने तक काम किया. इसके लिए 15 अन्य लोगों की सहायता ली गई. 

पीएम मोदी (Narendra Modi) की मूर्ति बनाने में 2 टन लोहे का इस्तेमाल हुआ. ये वह नट-बोल्ट थे, जिसे बेकार समझकर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने फेंक दिया था.

लोहे के स्क्रैप से बनाते हैं मूर्तियां

कटुरी वेंकटेश्वर राव ने कहा, 'लोहे के स्क्रैप (Iron Scrap) से मूर्तियां बनाना हमारी अंतरराष्ट्रीय पहचान है. हमने पिछले 12 वर्षों में लगभग 100 टन लोहे के स्क्रैप का उपयोग करके कलात्मक मूर्तियां बनाई हैं. हमने सिंगापुर, मलेशिया और हांगकांग जैसे देशों में अपनी लोहे की कबाड़ की मूर्तियों का प्रदर्शन किया है.'

बना चुके हैं गांधी जी की प्रतिमा

उन्होंने कहा, 'हाल ही में हमने विश्व रिकॉर्ड के लिए 75,000 नट्स का उपयोग करके ध्यान योग करते हुए महात्मा गांधी की 10 फीट ऊंचाई की मूर्ति तैयार की है. हमारी इसी प्रतिमा को देखकर बेंगलुरु के एक संगठन ने हमसे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की प्रतिमा बनाने के लिए संपर्क किया था. जिसे हमने स्वीकार कर लिया.' 

ये भी पढ़ें- पहली बार दुनिया के सामने आई ISIS आतंकी की ये दुल्हन, बताया जेहाद का 'अंदरूनी सच'

राव ने कहा कि पीएम मोदी (Narendra Modi) की प्रतिमा (Narendra Modi Iron Statue) को बेहतर लुक देने के लिए उसमें जीआई वायर का भी इस्तेमाल किया. उनके चश्मे, बाल और दाढ़ी को जीआई तारों जैसी सामग्री की जरूरत थी. जिसे जीआई वायर से पूरा किया गया. अब यह प्रतिमा शहर के पार्क में लगने को तैयार है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news