हाउसिंग सोसायटी के बारे में किया FB लाइव, पार्षद के पति ने कर दी पिटाई
बीकेसी पुलिस स्टेशन की सीनियर पीआई कल्पना गाडेकर ने बताया कि बीकेसी इलाके के भारत नगर के बसेरा सोसायटी मे रहने वाले मोहम्मद रफिक सय्यद ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव किया था. इसमें उन्होंने सोसायटी में हो रही धांधली को उजागर किया था.
मुंबईः मुंबई के बांद्रा इलाके में हाउसिंग सोसायटी के बारे में फेसबुक लाइव करना एक शख्स को महंगा पड़ा गया. फेसबुक लाइव करने वाले शख्स को स्थानीय महिला पार्षद, उसके पति और अन्य साथियों ने मिलकर जमकर पिटाई की. मारपीट के दौरान बचाने आए दूसरे शख्स की भी पार्षद के पति ने पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो है.
7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार फेसबुक लाइव करने वाले शख्स की पिटाई 14 लोगों ने की थी, जिनमें से सिर्फ 7 की ही गिरफ्तारी संभव हो पाई है.
बिल्डर और स्थानीय पार्षद पर लगाया था घोटाले का आरोप
बीकेसी पुलिस स्टेशन की सीनियर पीआई कल्पना गाडेकर ने बताया कि बीकेसी इलाके के भारत नगर के बसेरा सोसायटी मे रहने वाले मोहम्मद रफिक सय्यद ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव किया था. इसमें उन्होंने सोसायटी में हो रही धांधली को उजागर किया था. साथ ही साथ यह भी आरोप लगाया था कि बिल्डर और स्थानीय पार्षद मे मिलकर बड़ा घोटाला किया है.
वीडियो हुआ था वायरल
यह वीडियो वायरल होने के बाद एमआय़एम पार्टी की पार्षद गुलनाज़ कुरेशी, उसके पती सलीम कुरेशी अपने साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने मोहम्मद रफिक के साथ मारपीट की. इस दौरान अमीर दातार शेख उर्फ बाबुभाई उसे बचाने के लिए आया. दोनों पर लोहे के रॉड से हमला किया गया. जिसमें बाबुभाई गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों को घायल अवस्था छोडकर हमलावर भाग गए.
अस्पताल पहुंचते ही हो गई एक शख्स की मौत
आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को नजदीक के ही अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बाबुभाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस की टीम वहां पर पहुंची और उन्होंने इस इलाके में कोंबिग ऑपरेशन शुरु किया. लोगों के बयान पर अब तक सात लोगो को गिरफ्तार किया है. जिसमें पार्षद का पती सलीम कुरेशी भी शामिल है.