Coronavirus: Vaccination का तीसरा चरण, CoWIN पोर्टल पर दो दिन में हुई रिकॉर्ड बुकिंग
Advertisement
trendingNow1892478

Coronavirus: Vaccination का तीसरा चरण, CoWIN पोर्टल पर दो दिन में हुई रिकॉर्ड बुकिंग

Third Phase Vaccination: इस बीच CoWIN पोर्टल पर तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो गया. केवल दो दिन में ही 2.28 करोड़ लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच राहत की खबर आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार रात 8 बजे तक देशभर में 15.21 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा चुकी है.

तीसरे चरण में वैक्सीनेशन के लिए रिकॉर्ड बुकिंग

इस बीच CoWIN पोर्टल पर तीसरे चरण के वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो गया. केवल दो दिन में ही 2.28 करोड़ लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.

इतने हेल्थकेयर वर्कर्स को दी गई डोज

जान लें कि 15.21 करोड़ लोगों को जिन्हें वैक्सीन दी गई है, उनमें 93,85,676 हेल्थकेयर वर्कर्स और 1,24,12,904 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज दी गई है. वहीं 61,89,635 हेल्थकेयर वर्कर्स और 67,04,193 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- मरीजों के लिए फरिश्ता! अपने ऑटो को बना लिया एंबुलेंस, फ्री में पहुंचाता है अस्पताल

इसके अलावा 45 से 60 साल की उम्र के बीच के 5,17,23,607 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 34,02,049 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 5,18,72,503 सीनियर सिटीजन को वैक्सीन की पहली डोज और 1,04,14,996 को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

इस बीच दिल्ली सरकार ने 500 बेड की कोविड फैसिलिटी को एलएनजेपी हॉस्पिटल और गुरु तेग बहादुर अस्पताल के पास बनाने की अनुमति दे दी है.

ये भी पढ़ें- इस शहर में कुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 कोरोना संक्रमित, 22 लापता

LIVE TV

बता दें कि देशभर में कोरोना के कारण हालात लगातार खराब हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 3,86,452 मामले देश में सामने आए हैं. वहीं 3,498 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 2,97,540 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं.

जान लें कि अब तक कोरोना के कुल 1,87,62,976 केस भारत में रजिस्टर हो चुके हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा 2,08,330 तक पहुंच गया है. हालांकि 1,53,84,418 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31,70,228 है. वहीं 15,22,45,179 लोगों को अब तक कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news