सरदार पटेल की प्रतिमा को 25 अक्टूबर तक दे दिया जाएगा अंतिम रूप
Advertisement

सरदार पटेल की प्रतिमा को 25 अक्टूबर तक दे दिया जाएगा अंतिम रूप

गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा को अंतिम रूप देने का कार्य 25 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो

गुजरात: गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा को अंतिम रूप देने का कार्य 25 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में शनिवार को यह जानकारी दी गई. राज्य सरकार ने इससे पहले कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 182 मीटर लंबी प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री विजय रुपानी एवं उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने प्रतिमा निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए शनिवार को उस जगह का दौरा किया, जहां इसे स्थापित किया जा रहा है. प्रतिमा का नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ है.

पटेल की प्रतिमा की लागत 1,989 करोड़  
प्रतिमा का निर्माण सरदार सरोवर बांध से एक किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में एक छोटे से द्वीप संधू बेत पर किया जा रहा है. प्रतिमा करीब 1,989 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है. इस अवसर पर रुपानी ने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया जो बेहद कठिन कार्य था. उन्होंने कहा कि मोदी ने इस महान नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिये इस परियोजना की परिकल्पना की. मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा सरदार पटेल की महत्ता को अनदेखा किया है. वे सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार को याद करते हैं.’’ 

(इनपुट भाषा से)

Trending news