जानें कौन से वो नए शहर हैं जो Smart City लिस्ट में जुड़े
Advertisement

जानें कौन से वो नए शहर हैं जो Smart City लिस्ट में जुड़े

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कुछ और शहरों को आगामी स्मार्ट सिटी मिशन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनुमति  दे दी है। 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'राजनीतिक मजबूरियों' की वजह से कुछ और और शहरों को प्रतियोगिता के अगले दौर में भाग लेने के लिए अनुमति दे दी गई है।

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कुछ और शहरों को आगामी स्मार्ट सिटी मिशन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनुमति  दे दी है। 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'राजनीतिक मजबूरियों' की वजह से कुछ और और शहरों को प्रतियोगिता के अगले दौर में भाग लेने के लिए अनुमति दे दी गई है।

पिछले साल दिशा निर्देशों की घोषणा के अनुसार, स्मार्ट शहरों का दो चरण की प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा। सबसे पहले राज्य संभावित शहर का चयन करेगा और केंद्र को नाम भेजेगा उसके बाद नामित सिटीज एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ये हैं वो शहर जो स्मार्ट सिटी लिस्ट में जुड़े हैं:-

>तिरुवनंतपुरम
>पटना
>बेंगलुरू
>अमरावती
>जम्मू
>श्रीनगर
>ईटानगर
>गंगटोक
>राय बरेली
>मेरठ

Trending news