जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है.
Trending Photos
नोएडाः नोएडा के सेक्टर 11 में स्थित मेट्रो अस्पताल में आग लगने की खबर है. आग अस्पताल परिसर की दूसरी मंजिल पर लगी है. अस्पताल परिसर में आग की खबर मिलते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी है और कितना नुकसान हुआ है.
शीशा तोड़कर निकाले गए मरीज
अस्पताल की इमारत में आग लगने के बाद वहां पर मौजूद मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल से शीशे तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है. हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
40 मिनट से लगी हुई है आग
आग पिछले 40 मिनट से आग लगी हुई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार जब आग लगी तो कुछ मरीजों का ऑपरेशन भी चल रहा था लेकिन इस दुर्घटना के कारण उन्हों तुरंत बाहर निकाला गया. वहीं, गंभीर मरीजों को फौरन बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
सभी मरीज हैं सुरक्षितः दमकल अधिकारी
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे विभाग को सेक्टर 12 स्थित मेट्रो अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली. तुरंत आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग अस्पताल की इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सिंह ने बताया कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.