तमिलनाडु में शुरू हुई 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना
Advertisement

तमिलनाडु में शुरू हुई 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना

'वन नेशन-वन राशन कार्ड' के तहत तमिलनाडु में पहले चरण की योजना की शुरुआत की गई.

(फाइल फोटो)

चेन्नई: 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' के तहत तमिलनाडु में पहले चरण की योजना की शुरुआत की गई. यहां अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक के बाद संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए खाद्य, उपभोक्ता और सहकारी विभाग के मंत्री आर. कामराज ने कहा कि इस योजना के पहले चरण की शुरुआत तिरुनेलवेली और तुतुकोडी जिले में की जा रही है.

इस परियोजना के सफल परिक्षण के बाद इसे राज्य के अन्य भागों में भी लागू किया जाएगा. उन्होंने ने बताया की राज्य में 35 हज़ार 233 राशन की दुकानें हैं. पहले चरण में यह अध्ययन किया जाएगा कि किन दुकानों में कितने खाद्य उत्पाद की जरुरत पड़ेगी. उसके अनुसार इन दुकानों में खाद्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी.

उन्होंने बताया कि राज्य में 2 करोड़ दो लाख 30 हज़ार 886 लोगों के पास राशन कार्ड है. नए कार्ड के लिए एक अबतक एक लाख 79 हज़ार 139 लोगो ने आवेदन दिया है, जिसमें से करीब 49 हज़ार आवेदन को खारिज कर दिया गया है. बचे हुए लगभग 90 हज़ार आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है.

Trending news