Twitter पर पहली तनख्वाह क्यों बता रहे लोग? ट्रेंड कर रहा #FirstSalary
Advertisement

Twitter पर पहली तनख्वाह क्यों बता रहे लोग? ट्रेंड कर रहा #FirstSalary

ट्विटर (Twitter) पर आज लोग अपनी पहली तनख्वाह बता रहे हैं. अक्सर लोग अपनी तनख्वाह आसानी से बताते नहीं हैं, ये बेहद निजी मामला माना जाता है लेकिन आज ट्विटर पर First Salary Trend कर रहा है.

प्रतीकात्मक चित्र.

नई दिल्ली: अक्सर लोग अपनी तनख्वाह आसानी से बताते नहीं. ये बेहद निजी मामला माना जाता है लेकिन ट्विटर (Twitter) पर आज लोग अपनी पहली तनख्वाह बता रहे हैं. ट्विटर पर #FirstSalary ट्रेंड कर रहा है, लोग First Salary के साथ अपनी पहली कमाई माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बता रहे हैं.

  1. ट्विटर पर पहली तनख्वाह बता रहे लोग

    ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा First Salary

    नेता, अभिनेता सभी कर रहे ट्वीट

हर वर्ग के लोग कर रहे ट्वीट

इस श्रंखला में समाज के हर वर्ग के लोक शामिल हैं. मनोरंजन जगत से लेकर राजनीतिक जगत के लोग भी पहली तनख्वाह बता रहे हैं. फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने बताया है कि पहली सैलरी के तौर पर उन्होंने 80 रुपये कमाए थे, तब उनकी उम्र 18 वर्ष थी. फिल्म मेकर ने ट्वीट किया है कि ये रुपये उन्होंने कक्षा 7 के छात्र को गणित का ट्यूशन पढ़ाकर कमाए थे.
 

 

वहीं कवि व लेखक पुनीत शर्मा ने ट्वीट किया है पहली तनख्वाह के तौर पर 20 वर्ष की आयु में उन्होंने 10000 रुपये कमाए थे. उस समय एक फिल्म के लिए गीत लिखा था.
 

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया है कि उन्होंने बतौर पहली सैलरी कुल 1,820 रुपये कमाए थे. पहली नौकरी टाटा इंडिकॉम मोबाइल कंपनी में लगी थी. बग्गा ने बताया है, पहली बार केस वेरिफिकेशन के लिए 1500 रुपये, पेट्रोल के 300 रुपये व मोबाइल के 20 रुपये प्रति मिले थे.
 

मशहूर रेडियो जॉकी रौनक (RJ Raunac) ने बताया है कि उन्होंने 17 साल की उम्र में पहली सैलरी के रूप में 3000 रुपये कमाए थे.

 

Trending news